Ranchi : सीएम आवास में हो रही यूपीए विधायकों की बैठक खत्म होते ही सीएम आवास के बाहर बने मंच पर आये. मंच पर सीएम ने हाथ जोड़ कर वहां मौजूद लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया. मंच पर मंत्री मिथलेश ठाकुर, सत्यानंद भोक्ता, जोबा मांझी, बन्ना गुप्ता, चंपई सोरेन, सांसद विजय हांसदा, महुआ माजी, विधायक अनूप सिंह, सरफराज अहमद, इरफान अंसारी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय उपस्थित हैं.

इसे भी पढ़ें – सुरेश बैठा v/s समरी लाल: MLA का दूसरा गवाह बोला – आजादी से पहले यहां आए,पर प्रणाम नहीं,कोर्ट ने समरी पर जताई नाराजगी
सरकार समस्याओं का समाधान कर रही
सीएम ने कहा कि हमारे मूलवासी आदिवासियों को विपक्ष भड़काने का काम कर रहा है, लेकिन मैं उनको बता दूं उनका षड़यंत्र सवा तीन करोड़ लोगों ने पहचान लिया है. सरकार की लोकप्रियता जैसे- जैसे बढ़ रही है. भाजपा वालों के पेट में दर्द हो रहा हैं. सरकार पंचायत स्तर पर विकास के कामों को पहुंचा रही है. ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर रही है. भाजपा इपने पाप का ठीकरा वर्तमान सरकार पर फोड़ने का काम कर रही.
इसे भी पढ़ें – मोरहाबादी मैदान में जुटी राज्य भर की सहिया, कहा- स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ कहने वालों ने नहीं ली सुध
सरकार का पूर्ण समर्थन एजेंसियों को मिलेगा
सीएम ने कहा कि कल हम ईडी ऑफिस गये थे. लगभग 8 घंटों तक उनके सवालों का जवाब दिया. हमने उनसे कहा आपने जो आरोप लगाया हैं. क्या यह दो साल में पूरा हो सकता है. तो ईडी का कहना है कि यह 2 साल का आरोप नहीं हैं, जब 2 साल का आरोप नहीं है तो पूर्व सरकार को क्यों नहीं बोलते हो. हमने उनसे कहा कि अगर आप ईमानदारी से दूध का दूध और पानी का पानी करोगे तो सरकार का पूर्ण समर्थन एजेंसियों को मिलेगा.
संघर्ष करना हम गरीबों के लिए सदियों का इतिहास
सीएम ने कहा कि आख़िर गैर भाजपा शासित राज्यों पर ही ईडी की कार्रवाई क्यों हो रही है. आजतक सिर्फ व्यापारी ही देश का करोड़ों रुपये लेकर विदेश भागे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य और युवाओं की बद से बदतर स्थिति बना दी है. दूसरी तरफ आदिवासी मूलवासी बच्चों को आज हमारी सरकार बीडीओ, सीओ बना रही हैं. रोजगार की व्यवस्था हो रही है. इंजीनियरिंग पर नियुक्ति हो रही है. सीएम ने कहा कि संघर्ष करना हम गरीबों के लिए सदियों का इतिहास रहा है. ढिशूम गुरु शिबू सोरेन को भी इन लोगों ने परेशान किया, लेकिन क्या हुआ. आज शिबू सोरेन के ऊपर कोई भी दाग नहीं लगा.
इसे भी पढ़ें – विधायक कमलेश सिंह को पोते का जन्मदिन मनाने जाना है थाईलैंड, ED कोर्ट से किया पासपोर्ट जारी करने का आग्रह


