Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को चक्रधरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया. कहा कि ये लोग पार्टी, घर और समाज को तोड़ता है. हमलोग के ही जात-बिरादरी का लोग भाजपा का एजेंट बन गया है. वे चक्रधरपुर में झामुमो उम्मीदवार सुखराम उरांव के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन के लिए झामुमो का लंबा संघर्ष रहा है. हमारी सरकार रांची से नहीं गांव से चलने वाली सरकार है. जो कर्मचारी कभी गांव-देहात नहीं जाता था, वो भी हमारी सरकार में गांव-गांव पहुंचा. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ट्रैक्टर और बैलगाड़ी से भी कर्मचारी पहुंचे.
इसे भी पढ़ें –पेपर और भर्ती लीक माफियाओं को पताल से ढ़ूंढ़ा जाएगाः पीएम
भाजपा के लोग 50-60 हेलीकॉप्टर लेकर बैठा है
सीएम ने कहा कि भाजपा के लोग 50-60 हेलीकॉप्टर लेकर बैठा है. गिद्ध कौआ की तरह पूरे राज्य में मंडरा रहा है. आपलोग अपना तीर-धनुष तैयार करो और सब चील कौआ को गिराओ.
भाजपा ने इस राज्य को पीछे धकेल दिया
सीएम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने झारखंड को गरीब कर दिया. इसे इतना पीछे धकेल दिया कि आज हम फिर उसे दलदल से निकालकर सामान्य जीवन की ओर ले जा रहे हैं. गांव-देहात इतना गरीब है कि लोग छोटी-छोटी जरूरतों के लिए कर्ज लेते हैं. कर्ज चुकाते-चुकाते उनकी कमर टूट जाती है. हमने बिजली बिल माफ कर दिया.
इसे भी पढ़ें –झारखंड के 1,36000 करोड़ बकाये पर भाजपा के आदिवासी नेता क्यों चुप हैं : कल्पना सोरेन
Leave a Reply