NewDelhi : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ओल्ड राजिंदर नगर कोचिंग सेंटर की घटना पर आयुक्त से रिपोर्ट तलब की है. उपराज्यपाल ट्वीट कर कहा, मैंने संभागीय आयुक्त से मंगलवार तक घटना के हर पहलू को शामिल करते हुए एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है. साथ ही कहा ककि हालांकि प्रशासन की उदासीनता और कोचिंग संस्थान चलाने वालों के आपराधिक कदाचार के कारण खो दिये गये अनमोल युवा जीवन को कोई भी वापस नहीं ला सकत, लेकिन जिन लोगों की जान गयी है और उनके दोषियों को सजा दी जायेगी
While nothing can bring back the precious young lives lost due to apathy of the administration and criminal misconsuct of those running coaching institutions, responsibility of those who caused the loss of lives, will be fixed and guilty will be brought to book.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) July 28, 2024
दिल्ली की एक बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण प्रतियोगी छात्रों की मृत्यु बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ दिन पहले बारिश के दौरान बिजली का करंट लगने से एक छात्र की मृत्यु हुई थी।
सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
इन्फ्रास्ट्रक्चर का ये…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 28, 2024
कोचिंग हादसे पर राहुल ने कहा, हर स्तर पर संस्थाओं की गैरजवाबदेही जिम्मेवार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कोचिंग हादसे पर कहा, प्रतियोगी छात्रों की मृत्यु बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. कुछ दिन पहले बारिश के दौरान बिजली का करंट लगने से एक छात्र की मृत्यु हुई थी. सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इन्फ्रास्ट्रक्चर का कोलैप्स करना सिस्टम की संयुक्त असफलता है. कहा कि असुरक्षित निर्माण, लचर टाऊन प्लानिंग और हर स्तर पर संस्थाओं की गैरजवाबदेही की कीमत आम नागरिक अपना जीवन गंवा कर चुका रहा है. सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन हर नागरिक का अधिकार और सरकारों का दायित्व है.
Leave a Reply