Ramgarh: चुट्टूपालू घाटी में मंगलवार को मिनी ट्रक और कंटेनर में जबर्दस्त टक्कर हुई. इससे 407 मिनी ट्रक में लदा सरसों तेल सड़क पर बिखर गया. इस दुर्घटना में दो व्यक्तियों को रामगढ़ पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला. दोनों को सदर अस्पताल भेज दिया गया.
बताया जाता है कि रांची से रामगढ़ की ओर जा रहे कंटेनर ने सड़क किनारे एक बाइक को धक्का मार दिया. इसके बाद कंटेनर ने आगे चल रहे है मिनी ट्रक टक्कर मारा और सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. दुर्घटना के बाद एनएचएआई टीम और पुलिस अधिकारी श्रीनिवास सिंह अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे. क्रेन से कंटेनर निकालने में जुट गये.
देखें वीडियो-
इस हादसे में कंटेनर पर सवार एक व्यक्ति केबिन में फंस गया. इसे निकालने के लिए पुलिस घंटों लगी रही. जबकि दो व्यक्तियों को रेस्क्यू कर निकाला गया. दुर्घटना के बाद सड़क पर सरसों तेल से भरा बोतल और कंटेनर बिखर गया. तेल बिखरते ही राहगीर इसे लूटने में लग गये.
इसे भी पढ़ें-इस्तीफा देते ही PC में बोले त्रिवेंद्र सिंह रावत, आलाकमान से पूछें इसका जवाब
थाना प्रभारी विद्या शंकर घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में लग गये. बता दें कि कंटेनर पर सवार तीन व्यक्ति गाड़ी में ही फंस गए थे. पुलिस ने 2 लोगों को जिंदा निकाल लिया. लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इसके अलावा एक और व्यक्ति कंटेनर में दबा था. जिसके लिए पुलिस लगी रही.
इसे भी पढ़ें- विपक्ष साथ दे तो DVC पर कसी जा सकती है नकेल- हेमंत सोरेन
हादसे में मिनी ट्रक 407 जेएच 01 क्यू 6841 का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. कंटेनर पीबी 13 एआर 9330 से दो व्यक्तियों को बाहर निकाला गया है. वहीं एक की दबे होने की आशंका जाहिर की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ITI Limited रायबरेली ने इंजीनियर के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन