Hazaribag : विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग स्थित विवेकानंद सभागार में मंगलवार को राज्य स्तरीय एनएसएस के पूर्व गणतंत्र दिवस (प्रीआरडी) चयन के लिए कमेटी सदस्यों की बैठक हुई. इसमें विश्वविद्यालय स्तरीय चयन के बाद राज्य स्तरीय प्रीआरडी में शामिल होने वाले स्वयंसेवकों के लिए चयन 13 एवं 15 अक्तूबर को होगा. 13 अक्तूबर को झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों के विश्वविद्यालय स्तरीय चयनित स्वयंसेवक शामिल होंगे, जबकि 15 अक्तूबर को बिहार राज्य के विश्वविद्यालयों से विश्वविद्यालय स्तरीय चयनित स्वयंसेवक शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें–चाईबासा : मृत छात्रों के नाम पर रखा जाएगा हॉर्टिकल्चर कॉलेज हॉस्टल का नाम, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने की घोषणा
कुल 300 प्रतिभागी होंगे शामिल
बैठक में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ जॉनी रुफीना तिर्की ने जानकारी दी कि फिलवक्त प्राप्त आंकड़ों के अनुसार झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों से कुल 130 प्रतिभागी एवं बिहार राज्य के विश्वविद्यालयों से कुल 170 प्रतिभागी शामिल होंगे. चयन में विनोबा भावे विश्वविद्यालय से चयनित स्वयंसेवकों में बालक एवं बालिका वर्ग में आठ-आठ स्वयंसेवक चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे. चयनित स्वयंसेवकों में संत कोलंबा कॉलेज से राहुल कुमार गुप्ता, सुधांशु शेखर, महेश कुमार महतो, संजना कुमारी एवं तन्नु कुमारी, मार्खम कॉलेज से स्वयंसेवक दानिश कुमार महथा एवं संगीता कुमारी, यूसेट से रवि रंजन मांझी एवं अनुराधा बेरा, आदर्श कॉलेज राजधनवार से नीतीश कुमार गुप्ता एवं प्रीति कुमारी, आनंदा कॉलेज से अविनाश कुमार कुशवाहा, जेएम कॉलेज भुरकुंडा से सरोज नायक, सोनाली सिंह एवं प्रीति कुमारी, केबी वीमेंस कॉलेज से रितिका रंजन शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें–धनबाद : सिंदरी में हिंसक प्रदर्शन के आरोपी भाजपा नेता सतीश महतो गिरफ्तार
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक समेत विश्वविद्यालय के अधिकारी डॉ सीएस सिंह, मार्खम कॉलेज के प्रोग्राम ऑफिसर भोला नाथ सिंह, यूसेट के डॉ खेमलाल, यूएलसी के डॉ लक्ष्मी सिंह, मां विंध्यवासिनी कॉलेज के डॉ शिव कुमार राणा, छोटानागपुर कॉलेज रामगढ़ के डॉ नीरज, एनएसएस के सीनियर स्वयंसेवकों में अमन हेंब्रम, सोनू स्वराज, पुरुषोत्तम कुमार, कविता कुमारी, मंजू कुमारी, राहुल कुमार, रंजन कुमार सिंह समेत कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.
Leave a Reply