Latehar: अपनी लंबित मांगो के समर्थन मे झारखंड राज्य सामाजिक सुरक्षा कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ जिला इकाई के कर्मियो ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया है. संघ के प्रदेश संघर्ष सचिव रंजित कुमार ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा कम्प्यूटर ऑपरेटरों के वेतन विसंगतियो को दूर करते हुए राज्य मे एकरूपता लाने की जरूरत है. सामाजिक सुरक्षा कम्प्यूटर ऑपरेटरों, डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं अन्य कर्मी की सेवा सामाजिक सुरक्षा सेवा के स्वीकृत रिक्त रेखा लिपिक के पद पर एक मुश्त सेवा वरीयता के आधार पर समायोजित किया जाना चाहिए. जिला अध्यक्ष राजेंद्र उरांव ने कहा कि संविदा, अनुबंध, दैनिक मजदूरी एवं आउट सोर्स पर कार्यरत सभी कम्प्यूटर ऑपरेटर का एक साथ वरीयता सूची प्रकाशित करने की आवश्यकता है. वरीयता तथा बीमा का लाभ दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि छह अगस्त को भी प्रदेश के आह्वाण पर काला बिल्ला लगा कर कार्य किया जायेगा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार व साेनू कुमार साव, जिला सचिव विजय कुमार, उप सचिव मो शमीम व अकलेश प्रजापति तथा जिला कोषाध्यक्ष अनिल कुमार ठाकुर उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – JSSC ने हाईकोर्ट को बताया- वेबसाइट पर जारी किया जाएगा शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का मेरिट लिस्ट व कट ऑफ मार्क्स
Leave a Reply