Ranchi : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता एवं उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन पर समाहरणालय परिसर में शोक सभा का आजोजन किया गया. डीसी राहुल सिन्हा सहित जिला के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा और उन्हें भावभीनी श्रंद्धाजलि दी. पदाधिकारियों और कर्मियों ने इस दुख की घड़ी में परिजनों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. (पढ़ें, केंद्रीय श्रम मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेट्री बने IAS केके सोन )
14 मार्च को तबीयत बिगड़ने पर एयरलिफ्ट कर ले जाया गया था चेन्नई
बता दें कि जगरनाथ महतो का चेन्नई में इलाज के दौरान आज गुरुवार सुबह निधन हो गया. बीते 14 मार्च को मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ गयी थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें चेन्नई रेफर कर दिया गया था. शिक्षा मंत्री को एयरलिफ्ट कर चेन्नई ले जाया गया था.
इसे भी पढ़ें : बिरसा स्मारक के नीचे एसटीपी का निर्माण जुलाई में होगा पूर्ण : महाप्रबंधक
[wpse_comments_template]