Simdega: ठेठईटांगर प्रखंड के घुमरी में आठ पंचायत कोनमेंजरा, टुकुपानी, मेरोमडेगा, घुटबहार, राजाबासा, जोराम, केरेया, ठेठईटांगर के सभी बूथ के कमेटी के कार्यकर्ताओं की कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें कोलेबिरा विधायक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इसमें भाजपा और झापा छोड़ दर्जनों कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए. वहीं विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी और जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की ने गर्मजोशी के साथ फूल माला पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया. विधायक ने सबसे पहले सभी बूथ कमेटी के पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव में घोषित परिणाम पर बढ़त हासिल करने के लिए सभी को बधाई दी.
कहा कि आप सभी ने पुरी एकजुटता के साथ बेहतर रणनीति बना कर तालमेल बनाया. भाजपा ने फैलाया गया भय और भ्रम का जाल टूट चुका है. मौके पर कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि सह अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा, प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम, प्रखंड प्रमुख सह कांग्रेस जिला सचिव बिपीन पंकज मिंज, ,पंचायत अध्यक्ष सुकवान जोजो, सुनील जोजो, अनिल सुरीन, इशाक डुंगडुंग, वाल्टर लुगुन, रेने टेटे, लोरेंग डुंगडुंग, राजेश डुंगडुंग, निरल हेमरोम, प्रखंड प्रावक्ता सह विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद कारू समेत सभी पंचायत के मुखिया और बूथ स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे, भव्य स्वागत, भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होंगे
[wpse_comments_template]