Ranchi : झारखंड कांग्रेस के बीते दिनों हुए चिंतन शिविर के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को पार्टी प्रवक्ताओं ने बधाई दी. बधाई देने वालों में प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा, डॉक्टर एम. तौसीफ, शांतनु मिश्रा और अजय सिंह शामिल थे. प्रदेश प्रवक्ता डॉ एम तौसीफ ने कहा है कि झारखंड के पारसनाथ (गिरिडीह जिला) में कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर से संगठन को मजबूती मिलेगी और पार्टी में नई ऊर्जा का संचार होगा. साथ ही दक्षिणपंथी विचारधारा वाली केंद्र सरकार की नीतियों को पर्दाफाश करने में भी मदद मिलेगी. प्रवक्ता तौसीफ के मुताबिक इस चिंतन शिविर में आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक सशक्तिकरण, विस्थापन- पुर्नवास, पलायन एवं रोजगार सृजन, झारखंड में औद्योगिक एवं आर्थिक विकास का मॉडल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई.
मूलभूत समस्याओं से ध्यान भटकाने की भाजपा कर रही कोशिश
कांग्रेसी नेता ने कहा कि आज मोदी सरकार देश के बेहतर इतिहास को सुनियोजित तरीके से आधे-अधूरे स्वरूप में जनता के समक्ष प्रस्तुत कर रही है. देश की जनता को धार्मिक मुद्दों में उलझाकर उनकी मूलभूत समस्या से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस के चिंतन शिविर से कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा है, वह इन नीतियों को देश की जनता के सामने लेकर आने में मददगार साबित होगी.
कांग्रेस की विचारधारा गांधीवादी और नेहरू के समाजवाद पर आधारित
प्रवक्ता तौसीफ ने कांग्रेस की विचारधारा का भी जिक्र किया. डॉक्टर तौसीफ ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा गांधीवादी एवं नेहरू के समाजवाद पर आधारित है. कांग्रेस शुरू से ही गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग, महिलाओं का सशक्तिकरण एवं उत्थान चाहती रही है. यही वजह है कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने देश के विभिन्न प्रदेशों में आदिवासियों के क्षेत्रों में उद्योग स्थापित कर उनके विकास का प्रयास किया. इस का जीता जागता उदाहरण झारखंड के सुदूर इलाके जमशेदपुर, बोकारो एवं रांची में उद्योग स्थापित होना है.
इसे भी पढ़ें – बेंगलुरु में रांची स्मार्ट सिटी का इन्वेस्टर्स मीट, 41 प्लॉट्स की नीलामी में आमंत्रित किये गये निवेशक
[wpse_comments_template]