Bokaro : बेरमो विधानसभा उपचुनाव के दूसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल सिंह 446 मतों से आगे चल रहे है, बता दें कि जय मंगल सिंह का मुकाबला बीजेपी के योगेश्वर महतो बाटुल के साथ है.
इसे भी पढ़े – दुमका उपचुनाव के पहले राउंड की गिनती में लुईस मरांडी 3819 वोट से आगे
कांग्रेस और बीजेपी में जोरदार टक्कर
स्वं. राजेन्द्र सिंह के निधन के बाद बेरमो में उपचुनाव हो रहा है, जिसमें कांग्रेस और बीजेपी में जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है, दूसरे राउंड की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी अनूप सिंह को 8903 मत मिले, और भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को 8457 मत मिले हैं। चास स्थित कृषि बाजार समिति परिसर पर मतगणना की जा रही है, बेरमो सीट के लिए 468 बूथों पर हुई है मतदान. बेरमो में कुल 16 उम्मीदवार मैदान में है.
इसे भी पढ़े – रांची रेल मण्डल यात्रियों की सुविधा के लिए चला रही हैं ये 35 ट्रेनें