Ranchi: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के द्वारा आयोजित खेत बचाओ ट्रैक्टर यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए. यात्रा का समापन धुर्वा स्थित विधानसभा मैदान में हुआ. ग्रामीण क्षेत्र नामकुम से शुरू होकर यह यात्रा विधानसभा मैदान तक पहुंची. ट्रैक्टर पर सवार होकर कांग्रेस के नेता और पदाधिकारियों ने यात्रा निकालकर केंद्र सरकार द्वारा लाये गये कृषि क़ानून बिल पर अपनी नाराजगी जाहिर की.
इसे भी पढें-झारखंड के ये 19 मोस्ट वांटेड है एनआईए के रडार पर, जिसको पकड़ना बना एनआईए के लिए चुनौती
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि कानून किसानों के लिए काफी खतरनाक है. उन्होंने कहा कि देशभर में कांग्रेस किसानों को जागरूक करने और कृषि बिल से होने वाले नुकसान को लेकर किसानों को जागरूक करने का काम कर रही है.
राज्य में तीन लाख से ज्यादा किसानों का हस्ताक्षर लेकर उसे कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को भेजा जायेगा. वहीं मोदी सरकार पर हमला करते हुए श्री उरांव ने कहा कि यह मनमानी पूर्ण रवैया केंद्र सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए अपना रही है. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 14 नवंबर तक झारखंड के सभी जिलों के किसानों के बीच जाकर कांग्रेस के कार्यकर्ता उनसे कृषि कानून पर उनकी राय लेंगी.
इसे भी पढें- चतरा में फसल बीमा घोटाला-01: तीन साल बाद भी चल रही पुलिसिया जांच, खुला घूम रहे आरोपी