Deoghar : देवघर के आरएन बोस पुस्तकालय परिसर में बुधवार को कांग्रेस की जिला स्तरीय “संविधान बचाओ रैली” हुई. रैली में पार्टी के कई शीर्ष नेताओं ने भाग लिया और केंद्र की मोदी सरकार पर संविधान से छेड़छाड़ करने सहित कई गंभीर आरोप लगाये. रैली को राष्ट्रीय सचिव एवं झारखंड के सह प्रभारी बेला प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी समेत कई नेताओं ने संबोधित किया. नेताओं ने एक स्वर में कहा कि मोदी सरकार संविधान को कमजोर करने और बदलने की साजिश रच रही है. प्रदीप यादव ने कहा कि संविधान से छेड़छाड़ लोकतंत्र की आत्मा पर हमला है और कांग्रेस इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि श्रावणी मेले में देशभर से देवघर आने वाले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सेवा की पूरी जिम्मेदारी झारखंड सरकार उठाएगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि चाहे श्रद्धालु किसी भी राज्य से आएं इलाज से लेकर दवा तक की समुचित व्यवस्था की जाएगी. रैली को पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, बंधु तिर्की, अजय दुबे, मणिशंकर समेत कई नेताओं ने संबोधित किया. कहा कि संविधान रहेगा, तभी देश बचेगा. कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और जनता के अधिकारों पर कोई आंच नहीं आने देगी. यह भी पढ़ें : 12">https://lagatar.in/tribals-from-12-states-will-gather-in-ranchi-demand-for-a-separate-religion-column-will-be-raised/">12
राज्यों के आदिवासी जुटेंगे रांची में, अलग धर्म कॉलम की उठेगी मांग

देवघर में काग्रेस की संविधान बचाओ रैली, नेताओं ने केंद्र पर साधा निशाना
