Ranchi : राज्य में कोरोना के मामले बढ़ने लगे है. जिसके चपेट में झारखंड पुलिस भी आ गयी है. पिछले एक सप्ताह के दौरान झारखंड पुलिस के पुलिसकर्मियों व अधिकारियों में 10 गुणा तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है. झारखंड पुलिस मुख्यालय के आंकड़े के अनुसार 3 जनवरी को झारखंड पुलिस के सिर्फ 44 पुलिसकर्मी व अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित थे,एक सप्ताह बात यानी नौ जनवरी को कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 439 हो गई.
इसे भी पढ़ें – सरकार की दोहरी नीति! कोरोना के कारण स्कूलों को किया बंद, लेकिन सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए सैकड़ों बच्चे
439 पुलिस अधिकारी व कर्मी हुए है संक्रमित
झारखंड पुलिस के 493 पुलिस अधिकारी व कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है. जिनमें 54 ठीक हो गए. संक्रमित होने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मियों में 9 आईपीएस, 01 एएसपी,11 डीएसपी, 14 इंस्पेक्टर, सूबेदार और मेजर, 50 एसआई और सार्जेंट मेजर, 42 एएसआई, 50 चालक और हवलदार, 251आरक्षी और चालक आरक्षी इसके अलावा 65 अन्य पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं.
इसे भी पढ़ें – रामगढ़ : सीसीएल के बंद खदान में मुखिया का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
कोरोना ड्यूटी के दौरान 44 पुलिसकर्मियों ने गंवायी जान
कोरोना संक्रमण से झारखंड पुलिस के 44 पुलिसकर्मी की मौत हो गई है, जिनमें इश्तियाक अहमद, एएसआई, रांची पुलिस, सिरिल हेंब्रम, आरक्षी देवघर जिला बल, जगदेव भगत, इंस्पेक्टर स्पेशल ब्रांच, संतोष कुमार साहू रसोईया विशेष शाखा, रविकांत भूषण डीएसपी स्पेशल ब्रांच, रंजीत कुमार हवलदार जैप 6, सुषमा टोप्पो महिला आरक्षी रांची जिला बल, अनिल कुमार यादव, एसआई जमशेदपुर, विजय टोपनो, इंस्पेक्टर कोडरमा, रमाशंकर यादव, नायक सूबेदार सैप, धर्मेंद्र कुमार, आरक्षी रांची जिला बल, सुशांत कुमार झा, आरक्षी एसीबी और चक्रपाणि पूर्ति, एएसआई जमशेदपुर. किशोर कुमार ,आरक्षी एसटीएफ, नरेंद्र चौबे, दरोगा जैप 2, बंधु मिंज चालक आरक्षी गुमला जिला बल, आरक्षी वीरेंद्र डुंगडुंग, जफर जमा, धनबाद रेल पुलिस, हरिश्चंद्र सवैया, आरक्षी, आईआरबी, मोहम्मद एजाज, चालक हवलदार, सुरेश पासवान, इंस्पेक्टर जैप 4, लवकुश सिंह, हवलदार रांची जिला बल, अरविंद कुमार सिन्हा, आरक्षी एसीबी, विजय शंकर सिंह, एसआई जमशेदपुर, शैलेश कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर सीआईडी, रोबिन मुंडा, हवलदार एसटीएफ, संदीप पीटर खलखो, आरक्षी स्पेशल ब्रांच और फूल चरण मुखी, हवलदार गुमला जिला शामिल हैं. इन सभी पुलिसकर्मियों ने कोरोना काल में ड्यूटी करते हुए अपनी जान गंवाई थी.
इसे भी पढ़ें – धर्मसंसद हेट स्पीच मामला: सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, कपिल सिब्बल ने उठाया मामला
[wpse_comments_template]