Ranchi : त्योहारों में भी लोगों की कोरोना से सुरक्षा और जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से दिवाली और छठ को ध्यान में रखते हुए पटाखा बिक्री के लिए बनाये गये अस्थायी कलस्टर में कोविड-19 जांच की व्यवस्था की गयी है.
पटाखों की बिक्री के लिए यहां बनाये गये हैं अस्थायी क्लस्टर
जिला प्रशासन की टीम ने पटाखा बिक्री के लिए मोरहाबादी मैदान, जयपाल सिंह स्टेडियम और हरमू बाजार में बनाए हैं. अस्थायी क्लस्टर में पहुंचकर थोक और खुदरा विक्रेताओं के सैंपल लिये और उनकी कोविड-19 जांच की. सदर एसडीओ के निर्देश पर मोबाइल टेस्टिंग वैन के माध्यम से सभी का स्वाब सैंपल लेकर जांच किया गया. जिला प्रशासन द्वारा पटाखा बिक्री के लिए बनाए गए कलस्टर और दुकानों में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों के पालन का निर्देश दिया गया है.