Advertisement

कोरोना : 1500 की आबादी वाले सोमाय झोपड़ी में सर्दी-बुखार के हैं मरीज

Sunil pandey Jamshedpur : जमशेदपुर प्रखंड के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के पूर्वी घाघीडीह पंचायत में पड़ने वाला सोमाय झोपड़ी गांव 300 घर है. यहां की आबादी लगभग 1500 है. कोविड-19 का संक्रमण बढ़ने के बाद भी गांव में कोविड जांच का कैम्प नहीं लगाया गया. हालांकि वर्ष  2021 में पंचायत भवन और आंगनबाड़ी केन्द्र में टीकाकरण के लिए कैम्प लगाया गया था. वहां गिनती के लोग ही टीकाकरण करवाने पहुंचे. गांव के रहने वाले युवक मोनू कुमार ने बताया कि गांव के लोग मेहनती होते हैं, इसलिए संक्रमण से दूर हैं. इसे भी पढ़ें : कोरोना">https://lagatar.in/corona-no-one-got-investigation-done-in-bedadhipa-village-there-are-patients-of-cold-and-fever/">कोरोना

: बेड़ाढीपा गांव में किसी ने नहीं करवाई जांच, सर्दी-बुखार के हैं मरीज
लेकिन सीजनल बीमारियां सर्दी, खांसी, बुखार होता है. इस सीजन में भी कई लोग वायरल से संक्रमित हैं, लेकिन जांच करवाने के बजाए गांव के आरएमपी डॉक्टर या मेडिकल स्टोर से दवा लेकर ठीक हो रहे हैं. गंभीर रूप से बीमार लोगों को नजदीक के सदर अस्पताल ले जाया जाता है. विशाल पात्रो ने बताया कि गांव में ज्यादातर वैसे लोगों ने टीका लिया है, जिन्हें टाटा में काम करने जाना पड़ता है. [wpse_comments_template]