Lagatar Desk : केरल में एक बार फिर कोरोना से कोहराम मच गया है. यह कोहराम लगातार जारी है. वहीं मुंबई में कोरोना को लेकर अलार्मिंग सिचुएशन हो गया है. केरल में ओणम के बाद से ही कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. मुंबई में एक बोर्डिंग स्कूल में 22 बच्चे पॉजिटिव पाये गये हैं. स्कूल को सील कर दिया गया है.
गुरुवार को मुंबई के सेंट जोसेफ बोर्डिंग स्कूल के 15 छात्र कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. वहीं 7 अन्य भी कोविड की चपेट में हैं. मुंबई के अग्रीपाड़ा इलाके में स्थित सेंट जोसेफ बोर्डिंग स्कूल में अबतक कुल 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 95 लोगों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 22 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं.
इसे भी पढ़ें- आम्रपाली कोल परियोजना के स्टॉक से 8.75 लाख मीट्रिक टन कोयला गायब होने के मामले में CBI ने चतरा समेत कई जगह पर की छापेमारी
केरल में बेकाबू हुआ कोरोना
वहीं, केरल में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है और यह एक बार फिर बेकाबू हो गयी है. गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 46,000 नये मामले सामने आए. इनमें से 58 फीसद मामले केरल से सामने आए हैं. बाकी राज्यों में अभी भी कोविड के मामलों में गिरावट देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि केरल में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 10,000 से 1 लाख सक्रिय मामले हैं. केरल का योगदान 51 फीसद, महाराष्ट्र में 16 फीसद और बाकी तीन राज्यों का योगदान देश के 4-5 फीसद मामलों में है.
इसे भी पढ़ें- Lagatar Impact: छह सितंबर से शुरू होगा 389 दारोगा का प्रशिक्षण, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश
भारत में एक्टिव केस 40 हजार से ज्यादा
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना केस 40 हजार से ज्यादा दर्ज किये गये हैं. बीते दिन 46,164 नये केस सामने आये और 607 लोगों की मौत हुई. कोरोना से 34,159 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 3,17,88,440 हो चुका है. वहीं रिकवरी रेट 97.63 फीसदी है.
Leave a Reply