Ranchi : झारखंड में गुरुवार को जारी किए गए कोरोना रिपोर्ट के अनुसार 230 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें रांची से 66, बोकारो से 30, चतरा से 2, देवघर से 10, धनबाद से 17, पूर्वी सिंहभूम से 33, गढ़वा से 14, गिरिडीह से 5, गुमला से 5, हजारीबाग से 2, जामताड़ा से 1, लातेहार से 1, लोहरदगा से 3, पलामू से 10, रामगढ़ से 6, साहिबगंज से 1, सरायकेला से 8, सिमडेगा से 3, पश्चिमी सिंहभूम से 13 मरीज मिले हैं. वहीं बात करें कुल आंकड़ों की तो यह संख्या अब 1 लाख 6 हजार 972 हो गयी है. पॉजिटिव केस की बात करें तो अब यह संख्या अब महज 2600 रह गयी है. बताते चलें की राज्य में अबतक 937 मरीजों ने कोरोना से जान गंवा दी है.
इसे पढ़ें – भारतीय सेना ने POK में एयर स्ट्राइक की खबरों का किया खंडन