Ranchi : झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में एक बार फिर इजाफा हुआ है. सोमवार को कोरोना के रिकॉर्ड 4290 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को झारखंड के विभिन्न जिले के 46 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1777 है. राज्य भर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 30477 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1502 पर पहुंच गया है.
राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा साढ़े 11 हजार के पार
राजधानी रांची में आज कोरोना के 1404 नए मामले सामने आए हैं. आंकड़ा बढ़कर 11 हजार के पार पहुंच गया है. रांची में एक्टिव केस की संख्या 11726 पर पहुंच गया है. वहीं सोमवार को रांची में 14 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. वहीं दूसरे पायदान पर झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला है. यहां कोरोना के 639 नए मामले सामने आए है. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 4295 पर पहुंच गया है. जबकि इस जिले में 10 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है.
झारखंड के इन जिलों में मिले इतने संक्रमित
बोकारो में 188, चतरा में 32, देवघर में 112, धनबाद में 149, दुमका में 36, पूर्वी सिंहभूम में 639, गढ़वा में 66, गिरिडीह में 53, गोड्डा में 91, गुमला में 85, हजारीबाग में 237, जामताड़ा में 49, खूंटी में 103, कोडरमा में 230, लातेहार में 90, लोहरदगा में 35, पाकुड़ में 17, पलामू में 94, रामगढ़ में 145, रांची में 1404, साहेबगंज में 153, सरायकेला में 87, सिमडेगा में 137, पश्चिमी सिंहभूम में 58 मरीज मिले हैं.
इन जिलों में हुई मौत
बोकारो में 3, चतरा में 2, धनबाद में 3, पूर्वी सिंहभूम में 10, गढ़वा में 2, गोड्डा में 1, गुमला में 1, कोडरमा में 3, लातेहार में 1, लोहरदगा में 3, रांची में 14, साहेबगंज में 1, वेस्ट सिंहभूम में 2 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है.
बेरमो में कोरोना से दो लोगों की मौत
बोकारो थर्मल में भी कोरोना महामारी की स्थिति भयावह होती जा रही है. सोमवार को दो लोगों की मौत हो गई. रविवार की रात डीवीसी सिविल विभाग के क्लर्क 43 वर्षीय हेमलाल हेम्ब्रम की इलाज के दौरान भागलपुर में मौत हो गयी. वे गोड्डा के महागामा के रहने वाले थे. इधर फुसरो के एक खिलाड़ी और कोच रेयाज खान उर्फ राजू खान की भी आज मौत हो गयी. वें कई दिनों से बीमार थे. उनके निधन पर पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय सहित बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने दुख प्रकट किया है.