Ranchi : राज्य में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 27 नये मामले सामने आये हैं. वहीं 20 लोग स्वास्थ्य हुए. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 137 है. जबकि मौत का आंकड़ा 5132 पर पहुंच गया है. हालांकि 19 जिलों में आज कोरोन के एक भी मरीज नहीं मिले हैं.
इसे भी पढ़ें- सेना के जवान की पुलिसकर्मियों ने की जमकर धुनाई, एक्शन में आये एसपी, तीन पुलिसवाले निलंबित, दो लाइन हाजिर
राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 82
रांची में कोरोना के 15 नये मामले सामने आये हैं. जबकि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 05 है. रांची में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 82 पर पहुंच गयी है. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के 06 नये मामले सामने आये हैं, जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 02 है. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 08 पर पहुंच गयी है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: कीनन स्टेडियम में बनेगा वॉक इन मोड का टीकाकरण केन्द्र, छह नए पॉजिटव मरीज मिले
झारखंड के इन जिलों में मिले इतने संक्रमित
बोकारो में 02, चतरा में 02, देवघर में 00, धनबाद में 02, दुमका में 00, पूर्वी सिंहभूम में 06, गढ़वा में 00, गिरिडीह में 00, गोड्डा में 00, गुमला में 00, हजारीबाग में 00, जामताड़ा में 00, खूंटी में 00, कोडरमा में 00, लातेहार में 00, लोहरदगा में 00, पाकुड़ में 00, पलामू में 00, रामगढ़ में 00, रांची में 15, साहिबगंज में 00, सरायकेला में 00, सिमडेगा में 00, पश्चिमी सिंहभूम में 00 मरीज मिले हैं.
[wpse_comments_template]