Ranchi : झारखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर राज्य के विभिन्न जिले में कोरोना के 418 नए मरीज मिले हैं. संक्रमित मरीजों के मामले में लगातार वृद्धि हो रहा है.
इसे भी पढ़ें – कोडरमा : मंगलवार को 21 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये, जिले में 47 सक्रिय केस
रांची में 262 नये मरीज मिले
राजधानी रांची में कोरोना के सबसे अधिक 262 नए मामले सामने आए हैं. रांची में एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 1260 पर पहुंच गया है. जबकि राज्य भर में कोरोना के 2254 एक्टिव केस है. वहीं मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं और यह आंकड़ा 1113 तक पहुंच गया है.
इसे भी पढ़ें –कोरोना की नयी लहर की चपेट में हैं ज्यादातर बड़े राज्य, काबू नहीं पाया तो बिगडेंगे हालात
राज्य भर में कोरोना के 2254 एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में कोरोना के कुल 2254 एक्टिव केस है. राज्य के विभिन्न जिलों से 418 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राजधानी रांची में कोरोना के कारण 3 लोगों की मौत हुई है. पूर्वी सिंहभूम में कोरोना के 264 एक्टिव केस है. बोकारो में 68, देवघर में 53, धनबाद में 90, दुमका में 48 एक्टिव केस है.
इसे भी पढ़ें –Kangna Ranaut ने ट्वीटर पर जमकर की Sanya Malhotra के एक्टिंग की तारीफ
30 मार्च को 9721 लोगों ने दिया कोरोना जांच के लिए सैंपल
30 मार्च को राज्य के विभिन्न जिलों से 9721 लोगों ने कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल दिया था. जिसमें 418 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. कोरोना के कारण सबसे अधिक मौत पूर्वी सिंहभूम जिले में हुआ है. यहां मौत का आंकड़ा 357 पर पहुंच गया है. जबकि राजधानी रांची में मौत का आंकड़ा 259 पर पहुंच गया है.
कोरोना की नयी लहर की चपेट में हैं ज्यादातर बड़े राज्य, काबू नहीं पाया तो बिगडेंगे हालात