Ranchi : नये साल के स्वागत के बीच झारखंडवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. लोगों को नये साल में तोहफे के तौर पर कोरोना का टीका देने की शुरूआत की जा रही है. केंद्र सरकार के द्वार राज्यों को निर्देश किया गया था कि राज्य में वैक्सीन की तैयारी कर ले. वैक्सीन को लेकर झारखंड सरकार के द्वारा पुख्ता तैयारी कर ली गयी है. बता दें कि 2 जनवरी से राज्य के 6 जिलों में टीकाकरण के लिए मॉक ड्रिल होगी.
इसे भी पढ़ें –नये साल में शेयर बाजार गुलजार, Sensex 120 अंक मजबूत, Nifty 14000 के पार
झारखंड के 6 जिलों में होगा मॉक ड्रिल
इन 6 जिलों में रांची, पलामू, पाकुड़, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम और चतरा शामिल है. सभी जिलों में 25 स्वास्थ्यकर्मियों के बीच इसकी ट्रेनिंग होगी. इस ट्रेनिंग में टीके को कोल्ड चेन प्वाइंट से केंद्र तक लाने और टीकाकरण की तमाम प्रक्रिया को प्रयोग के तौर पर किया जायेगा. लेकिन मॉक ड्रिल के समय टीका नहीं लगाया जायेगा. इस दौरान वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए निर्धारित तापमान की जांच तथा वैक्सीन को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने की तैयारियों का आकलन होगा.
इसे भी पढ़ें –कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत आज लेगा बड़ा फैसला, अहम बैठक बुलायी गयी
जनवरी माह से टीकाकरण हो सकता है शुरू
रांची में सदर अस्पताल सहित 5 जगहों पर यह मॉक ड्रिल किया जायेगा. मॉक ड्रिल से पहले ही टीकाकरण में शामिल होनेवाले डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. टीका से जुड़े आवश्यक उपकरण जिलों को भेजा गया है. पहले चरण में 1.10 लाख हेल्थ वर्करों को टीका देने का लक्ष्य है.उसके बाद अन्य लोगों को टीका दिया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद जनवरी माह में ही राज्य में कोरोना का टीका लगना शुरू हो सकता है.
इसे भी पढ़ें –जामताड़ा : पिकनिक स्पॉट पर आज से तैनात रहेगी स्टैटिक पुलिस बल, सुरक्षा का रखा जायेगा ध्यान