-प्रदेश में हर साल बढ रहे है देशी व विदेशी पर्यटक, 230 पर्यटन स्थलों का होना है विकास
Ranchi: कोरोना की वजह से सभी सेक्टर प्रभावित है. झारखंड इन दिनों कोरोना की मार से कराह रही है. कोरोना का कहर इस कदर की हर जगह लोग भय और डर के मारे घरों में रहने को मजबूर हैं. संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण राज्य में जारी सुरक्षा सप्ताह या आंशिक लॉकडाउन ने पर्यटन उद्योग को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. पार्क से लेकर चिड़ियाघर और देवस्थल बंद हैं. प्रदेशभर में 250 से ज्यादा पर्यटन स्थलों पर ताला लटक गया है. रोजी-रोटी के लिए पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग भटक रहे हैं.
राजधानी रांची के आसपास के पर्यटन स्थलों पर वर्दी में पर्यटन मित्र सभी को दिखते थे.पर्यटकों को नहीं आने से वे आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. रांची सीता फॉल में 06, जोन्हा फॉल में 13, हुंडरू फॉल में 15, पंचघाघ में 10, हिरनी फॉल में 10, दशम फॉल पूर्वी में 29 और पश्चिमी में 10 पर्यटन मित्र हैं. पर्यटन स्थल बंद होने से इनकी स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है.
17 कंपनियों ने खींचा अपना हाथ, कोरोना के बाद होगा पर्यटन स्थलों का विकास
सरकार ने प्रदेश को प्रर्यटन हब बनाने के लिए विस्तृत योजना बनायी है. जिसके तहत काम भी शुरू हो गया है. देश-दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रदेश में 230 से अधिक पर्यटन स्थलों का चयन कर विकास होना है. लक्ष्य के अनुरूप पर्यटन क्षेत्र में 10 लाख से अधिक रोजगार के अवसर प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से उपलब्ध कराने की योजना है. वहीं प्रत्येक वर्ष 120 छात्र-छात्राओं को अल्प अवधि का पर्यटन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाना है. साथ कई योजनाओं पर पर्यटन विभाग ने काम शुरू किया. पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 17 कंपनियों से बातचीत चल रही थी. मगर कोरोना की वजह से कंपनियां पीछे हट गयीं. अब कोरोना महामारी थमने के बाद पुन: विभाग कंपनियों से संपर्क स्थापित करेगा.
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्या है योजना
रांची के धुर्वा में ट्राइबल थीम पार्क, साहिबगंज, सरायकेला-खरसांवा और दुमका में हैंडीक्राफ्ट टूरिज्म सेंटर, राजमहल-साहिबगंज-पुनई चौक गंगा फेरी सर्किट, दुमका और रांची में रूरल टूरिज्म सेंटर, बासुकीनाथ, दुमका में वेसाइड एमिनिटीज, नेतरहाट के मैग्नोलिया सनसेट प्वाइंट में वैली ऑफ फ्लावर, मसानजोर में एडिशनल टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स और शिवगादी, साहिबगंज, मसानजोर और दुमका में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने की योजना बनायी गयी है.
हर साल बढ़ रहे हैं पर्यटक, विदेशी पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा
राज्य में विदेशी और घरेलू पर्यटकों की संख्या में 2019 तक अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2000 में राज्य में विदेशी पर्यटकों की संख्या केवल 172 थी, जो वर्ष 2019 में बढ़कर 1,76,043 हो गयी. यह आंकड़ा साल-दर-साल बढ़ता ही जा रहा है. राज्य स्थापना अवधि 2000 तक आने वाले घरेलू पर्यटकों की संख्या केवल 23991 थी. इसी समय विदेशी पर्यटकों की संख्या केवल 172 थी. लेकिन 20 साल बाद राज्य में आने वाले घरेलू पर्यटकों की संख्या 3,55,80,768 मे पहुंच गयी है. वर्ष 2011 में, 1,45,80,387 घरेलू पर्यटकों ने राज्य का दौरा किया था. यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 87,521 थी. वर्ष 2017 में राज्य में 3,37,23,185 घरेलू और 1,70,987 विदेशी पर्यटक आये. वर्ष 2018 में 3,54,08,822 घरेलू और 1,75,801 विदेशी पर्यटक आये.