NewDelhi : भारत में कोविड-19 के मामले सोमवार को 66 लाख के पार पहुंच गये. वहीं, 55,86,703 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर 84.34 प्रतिशत हो गयी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 74,442 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,23,815 हो गयी.
A total of 74,442 new confirmed cases have been reported in the last 24 hours in the country.
78% of the cases are concentrated in ten States/UT. pic.twitter.com/V71gK4VkyE
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 5, 2020
24 घंटे में कोरोना से 903 लोगों की मौत हुई
वहीं पिछले 24 घंटे में 903 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,02,685 हो गयी है.आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 9,34,427 मरीजों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है. जो कुल मामलों का 14.11 प्रतिशत है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.55 प्रतिशत है.
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख और 28 सितंबर को 60 लाख के पार चले गये थे.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के अनुसार, देश में चार अक्टूबर तक कुल 7,99,82,394 नमूनों की जांच की गयी. जिनमें से 9,89,860 नमूनों की जांच रविवार को की गयी.
कोरोना से मरने वाले सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 903 लोगों की मौत हुई. उनमें से सबसे अधिक 326 लोग महाराष्ट्र के थे. इसके अलावा कनार्टक के 67, तमिनाडु के 66, पश्चिम बंगाल के 62, उत्तर प्रदेश के 52, पंजाब के 41, आंध्र प्रदेश के 40, दिल्ली के 38 और मध्य प्रदेश के 35 लोग थे.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक वायरस से कुल 1,02,685 लोगों की मौत हुई है. इनमें सर्वाधिक 38,084 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद तमिलनाडु में 9,784, कर्नाटक में 9,286, उत्तर प्रदेश में 6,029, आंध्र प्रदेश में 5,981, दिल्ली में 5,510, पश्चिम बंगाल में 5,194, पंजाब में 3,603 और गुजरात में 3,496 की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वालों में से 70 प्रतिशत से अधिक मरीज दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि हमारे आंकड़ों का मिलान आइसीएमआर से किया जा रहा है.