Ranchi: छठ पूजा को देखते हुए एक बार फिर से राजधानी में तालाबों की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. तालाबों की सफाई के लिए निगम ने कई शहर के तालाबों की एक लिस्टh तैयार की है. जिसके तहत शनिवार को नगर निगम के अधिकारी और सफाई कर्मचारी जोड़ा तालाब पहुंचे.
साफ तालाब और घाट उपलब्द्व कराना है उद्देश्य – उप नगर आयुक्त
मौके पर उपस्थित उप नगर आयुक्त शंकर यादव ने कहा कि अभी से घाटों की सफाई कराने का मकसद साफ है कि हम लोगों को की आस्था का सम्माेन करते हुए उन्हें साफ घाट और तालाब उपलब्द्व कराना चाहते हैं. उन्होंगने कहा कि शहर की कई तालाबों की सूची तैयार कर ली गई है और सिलसिलेवार ढंग से तालाबों और घाटों की सफाई करायी जाएगी.
चलाया जा रहा है विशेष सफाई अभियान
बताते चलें कि छठ से पहले सफाई अभियान को दोबारा से शूरू किया जाएगा. साथ ही दुर्गा पूजा को लेकर भी साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। सभी पंडालों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पंडालों के आसपास सुबह और शाम दो बार सफाई करने के निर्देश सफाई कर्मियों को दिए गए हैं।
विसर्जन और छठ पूजा में ही याद आता है तालाब
रांची झील ( बड़ा तालाब ) की हालत किसी से भी छिपी हुई नहीं है, इसके साथ ही सितंबर में कांके के तालाबों की जलकुंभी की सफाई के लिए कंपनियों के चयन के लिए टेंडर निकाला था. इसका साफ अर्थ है कि निगम को छठ पूजा और दुर्गा पूजा के विसर्जन के दौरान ही शहर के तालाबों और तालाबों की सफायी की याद आती है. राजधानी के दुसरे तालाबों की स्थिति भी कुछ खास अच्छी नहीं है इन्हें भी छठ पूजा के दौरान उप्पर से साफ कर साफ और सूंदर बनाने के कोशिश की जाती है लेकिन सालभर इन तालाबों की हालत बदतर ही होती है.