Palamu: पलामू में मेदिनीनगर निगम का कथित जमेदार को रंगदारी मांगते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक 9 एमएम का लोडेड पिस्टल और मैगजीन बरामद किया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुदना इलाके में एक सीमेंट छड़ व्यवसायी से हथियार के बल पर रंगदारी मांगी जा रही है. पुलिस सूचना के आधार पर टीओपी-3 में प्रभारी अभिमन्यू सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की और मौके से हथियार के साथ शंभु पाल को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस शंभु पाल को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- निर्मल महतो के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता : मुख्यमंत्री
क्या है रंगदारी मांगने की कहानी ?
थान प्रभारी अभिमन्यू सिंह ने कहा कि शंभु पाल नगर निगम का कर्मी है. और कपड़े के अंदर में हथियार छिपाकर रखा था. रंगदारी मांगने का आरोपी शंभु पाल व्यवसायी शंभु पासवान की दुकान में गया था. गिरफ्तार आरोपी शंभु पाल व्यवसायी से हथियार के बल पर पांच हजार रुपये की मांग कर रहा था. व्यवसायी ने रंगदारी मांगने की जानकारी पुलिस को दे दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शंभु पाल को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. और मामला दर्ज कर आरोपी शंभु को जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- लातेहार: हथियार के साथ एक उग्रवादी गिरफ्तार, पुलिस को मिले अहम सुराग