Lagatardesk : सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. करीब चार दिनों के बाद मार्केट में बढ़त देखने को मिल रही है. इससे पहले बाजार में लगातार बिकवाली नजर आ रही थी. हालांकि शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 700.19 अंकों की तेजी के साथ 57977.13 के लेवल पर नजर आ रहा है. जबकि निफ्टी 219.80 अंक उछलकर 17329.95 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
केवल 2 शेयर लाल निशान पर कर रहें ट्रेड
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 28 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि केवल 2 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में आज महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 4.36 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. जबकि मारुति सुजुकी के शेयरों में 0.64 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.
इसे भी पढ़े : खान सर ने फेसबुक में वीडियो जारी कर छात्रों से की अपील, कहा- प्रदर्शन में ना लें हिस्सा
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एम एंड एम, विप्रो, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में मारुति सुजुकी और पावरग्रिड के शेयर शामिल हैं. निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 शेयरों में खरीदारी है. जबकि 3 शेयरों में बिकवाली जारी है. वहीं निफ्टी पर NTPC टॉप गेनर और HDFC टॉप लूजर हैं.
इसे भी पढ़े : मौनी रॉय ने एक दिन में दो रीति रिवाजों से की शादी, आज गोवा में होगी कॉकटेल पार्टी
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में उछाल
बीएसई सेंसेक्स में टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, सनफार्मा, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, एचसीएल टेक, आईटीसी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स और डॉ रेड्डीज के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा एक्सिस बैंक, रिलायंस, एल एंड टी, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक और पावरग्रिड के शेयरों में भी बढ़त नजर आ रही है.
इसे भी पढ़े : बिहार बंद : सड़क पर उतरे छात्र, टायर में लगायी आग, सरकार के खिलाफ कर रहे नारेबाजी
गुरुवार को भी गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों की वजह से गुरुवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. 17 जनवरी के बाद से मंगलवार को सिर्फ एक सत्र में शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था. आज एक बार फिर बाजार में गिरावट हावी हो गयी. सेंसेक्स 581 अंकों की गिरावट के साथ 57,276.94 के स्तर पर समाप्त हुआ. जबकि निफ्टी 168 अंक टूटकर 17110 के लेवल पर बंद हुआ था. कल आईटी सेक्टर के स्टॉक्स को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा था. वहीं दूसरी तरफ सरकारी बैंकों में बढ़त देखने को मिली थी.
इसे भी पढ़े : पाकिस्तान : बलूचिस्तान में हुए आतंकी हमले में 10 जवानों के मारे जाने की खबर, एक आतंकवादी ढेर
[wpse_comments_template]