Latehar: गाड़ियों की रफ्तार का रोमांच इन दिनों दुर्घटना का कारण बना हुआ है. चंदवा थाना अंतर्गत हुटाप के पास NH-75 में सरधु बड़ाईक पत्नी पुतुल देवी के साथ बाइक में सवार होकर लातेहार जा रहे थे. इसी दौरान सामने से तेजी से आ रही कार (JH01DZD0964) ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी. यह हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखचे उड़ गये और बाइक से जा रहे दंपति की मौके पर ही मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस भी पहुंच गयी. पुलिस ने दोनों शवों और दुर्घटनाग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें- आज है बॉलीबुड के Showman की 95th बर्थ एनिवर्सरी
एक घंटे तक बाधित रहा राष्ट्रीय राजमार्ग
जानकारी के अनुसार कार चालक समेत कार में सवार लोग मौके से फरार हो गये. वहीं घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग करीब एक घंटा बाधित रहा औऱ वाहनों की लंबी कतार लगी रही. इधर मामले पर जानकारी देते हुए एसआई मनोज चौधरी ने बताया कि फरार कार मालिक की पहचान की जा रही है. वहीं मृतकों की शिनाख्त कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी.
इसे भी पढ़ें- चतरा : पिपरवार में TPC उग्रवादी संगठन का पोस्टर चिपकाते युवक गिरफ्तार