Ranchi: रांची में पुलिस जवानों और अधिकारियों के हथियार की कमियों और उनकी खामियां दूर करने और जांच के लिए शुक्रवार को रांची पुलिस लाइन में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बुलायी गयी. मौके पर पुलिसकर्मियों की अस्त्र-शस्त्र से संबंधित शिकायतों का भी निपटारा करने का प्रयास किया गया.
न्यू पुलिस लाइन में बुलाई गयी थी इंक्वायरी
जिला बल के पुलिस जवानों के हथियार से जुड़े शिकायतों के निपटारे के लिए न्यू पुलिस लाइन में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बुलाई गई थी. मौके पर डेढ़ सौ से ज्यादा पुलिस जवान और पदाधिकारी मौजूद रहे. कई पुलिस पदाधिकारियों पर आरोप था कि ड्यूटी के दौरान हथियार को सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करते हैं.साथ ही हथियार को रखने में लापरवाही बरतते हैं, जिसकी वजह से हथियारों को नुकसान पहुंचा है.
पदाधिकारियों ने लिखित रूप से रखा अपना पक्ष
इस दौरान कई ऐसे पुलिस जवानों और अधिकारियों के हथियारों में गड़बड़ी मिली. इन्हें समय पर हथियार से फायर करने को कहा जाता तो शायद फायर नहीं हो पाता. उक्त मामले में पदाधिकारियों ने लिखित रूप से आवेदन देकर अपना पक्ष रखा. आवेदन में हथियार कब मिला और उसका इस्तेमाल कब किया गया. साथ ही आवेदन में यह भी बताया गया कि ऐसी क्या वजह हुई, जिसकी वजह से हथियार को नुकसान पहुंचा यह सब विस्तार से लिखा गया.
एसपी सहित कई अधिकारी रहे मौजूद
कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के मौके पर ग्रामीण एसपी सहित कई अधिकारी मौजूद थे, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि जिन पुलिस जवानों और पदाधिकारियों के हथियार में लापरवाही की वजह से खामियां पाई गई है, उन पर जुर्माना लगाया गया है. साथ ही हथियार बनाने में जो खर्च आएगा वह उन पुलिस जवानों और पदाधिकारियों के वेतन से काटा जाएगा.