New Delhi : राजधानी दिल्ली में त्योहार की भीड़भाड़, प्रदूषण बढ़ने और अन्य कारणों से हाल ही में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं. साथ ही पिछले दस दिनों में मरीजों की संख्या बढ़ी है. ये सभी मरीज घरों में आइसोलेट है.
आधिकारिक आंकड़े के अनुसार यहां 19 अक्टूबर को ऐसे मरीजों की संख्या 14,164 थी जो अगले दिन आंशिक रूप से घटकर 14,046 हो गयी. लेकिन इसके बाद से ऐसे रोगियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. 31 अक्टूबर को यह 20,093 हो गयी. इस दौरान सील किये गये क्षेत्र में 21 अक्टूबर को 2,724 मरीज थे. 31 अक्टूबर को बढ़कर 3,274 हो गये.
राजधानी में शनिवार को 5062 नये मरीज मिले
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 5062 नये मामले सामने आये थे. अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.86 लाख हो गयी है. यहां संक्रमण दर बढ़कर करीब 11.5 फीसदी हो गयी. यह लगातार चौथा दिन है कि एक दिन में 5000 से अधिक मामले सामने आये हैं. अबतक का एक दिन में सबसे अधिक मामला शुक्रवार को मिला है. इस दिन 5,891 नये मामले सामने आये थे.
पिछले 10 दिनों में मरीजों की संख्या 41 फीसदी बढ़ी
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 21-31 अक्ट्रबर के दौरान घरों में Isolated होनेवाले के संख्या में 41 फीसदी वृद्धि रही. विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहार के सीजन में थोड़ी भीडभाड़, प्रदूषण स्तर में वृद्धि और कई लोगों द्वारा कोविड-19 के नियमों के पालन में लापरवाही से पिछले कुछ दिनों में रोजाना मामले तेजी से बढ़े है.