Ranchi : रांची विश्वविद्यालय में कोविड सेल अहम बैठक कुलपति कामिनी कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक के बाद कुलपति कामिनी कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी विश्वविद्यालय के कार्यालय में सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 50 प्रतिशत कर्मचारी आ रहे हैं. 20 जून के बाद जब गर्मी की छुट्टी समाप्त हो जाएगी, तब 50 प्रतिशत शिक्षक भी विश्वविद्यालय और कॉलेजों मे आएंगे. सरकार के आदेश को ध्यान में रखते हुए छात्रों को अनुमति नहीं होगी. विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा कि यूजी पीजी की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन ली जाएंगी. बैठक में इसकी तैयारी की भी चर्चा हुई, लेकिन अभी तक सरकार द्वारा निर्देश जारी नहीं किया गया है. सरकार द्वारा अगर निर्देश जारी किया जाता है, तो 15 जुलाई से 20 जुलाई तक एग्जाम होने की संभावना रहेगी.
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वोकेशनल पीजी सेमेस्टर थ्री के रिजल्ट को 24 जून तक जारी किया जाए. साथ ही 25 जून तक सभी संकाय के पीजी सेमेस्टर थ्री के लिस्ट को अपलोड करने के बाद ऑनलाइन मोड में फॉर्म भरने की नई तारीखों की घोषणा की जाएगी.

इसे भी पढ़ें – खूंटी पुलिस ने 4 नाबालिग लड़कियों का किया रेस्क्यू, एक महिला गिरफ्तार
बैठक में ये रहे शामिल
बैठक में कुलपति डॉक्टर कामिनी कुमार, छात्र संकायाध्यक्ष डॉक्टर आर के शर्मा, कुलसचिव डॉक्टर मुकुंद चंद मेहता, परीक्षा नियंत्रक डाक्टर आशीष कुमार झा, कॉमर्स डीन डॉक्टर जी पी त्रिवेदी, डॉक्टर मनोज कुमार, उपकुलसचिव डॉक्टर प्रीतम कुमार, डॉक्टर ज्ञान सिंह, प्राचार्या निर्मला कॉलेज सिस्टर डॉक्टर ज्योति और अन्य सम्मिलित हुए.