Search

धनबाद के सदर अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत, स्वास्थ्य कर्मी अर्चना चटराज को मिला पहला टीका

Dhanbad:  कोरोना महामारी का भारत में खासा असर देखतने को मिल रहा. वैश्विक">https://dehradun.nic.in/hi/%E0%A4%B5%E0%A5%88%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%95-%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A1-19-%E0%A4%95%E0%A5%87/">वैश्विक

संक्रमण के खिलाफ 16 जनवरी को ही सभी जिलों में">https://mp.mygov.in/group-poll/%E0%A4%B8%E0%A4%98%E0%A4%A8-%E0%A4%9F%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%A3-%E0%A4%85%E0%A4%AD%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A8-%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%80-%E2%80%9C%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A4%A8-%E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A7%E0%A4%A8%E0%A5%81%E0%A4%B7%E2%80%9D-%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A4%AE%E0%A4%A4/">

टीकाकारण अभियान शुरुआत की गई. दिल्ली से पीएम">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%A8%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B0_%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%A6%E0%A5%80">पीएम

मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी. पहले चरण में 3 करोड़ में 3 करोड़ लोगों को टीका लगाया जायेगा. अभियान में सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स और स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जाएगा. इसके बाद पीएम मोदी और राज्य के सभी मंत्रियों को कोरोना वैक्सीन दिया जाएगा. धनबाद में कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/WhatsApp-Image-2021-01-22-at-12.26.55-PM-1024x576.jpg"

alt="" width="662" height="372" /> इसे भी पढ़े:अदालतों">https://lagatar.in/security-of-courts-will-not-be-tolerated-on-the-next-hearing-cs-home-secretary-and-other-officers-join-vc-and-tell-the-court-the-plan-high-court/19937/">अदालतों

की सुरक्षा पर कोताही बर्दाश्त नहीं होगी, अगली सुनवाई के दिन सीएस, गृह सचिव समेत अन्य अधिकारी वीसी से जुड़कर अदालत को योजना बताएं- हाईकोर्ट

उपायुक्त ने की अस्पताल में अभियान की शुरुआत

धनबाद जिले के सदर अस्पताल में भी संक्रमण के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने किया. सबसे पहले सदर  की नर्स अर्चना चटराज को टीका दिया गया. इसके बाद सिविल सर्जन गोपाल दास, वरीय चिकित्सक समेत अन्य लोगों ने वैक्सीन का डोज लिया. इसे भी पढ़े:अगर">https://lagatar.in/if-the-courts-give-such-orders-then-where-will-politicians-and-citizens-suffering-from-politics-plead/19930/">अगर

अदालतें ही ऐसे आदेश देंगी तो नेताओं व राजनीति से पीड़ित नागरिक कहां गुहार लगाएंगे

25 जनवरी से SNMCH में शुरु होगा टीकाकरण अभियान

उमाशंकर सिंह ने बताया कि इससे पहले धनबाद जिले के टुंडी और तोपचांची पीएचसी में वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया गया था. आज से सदर अस्पताल धनबाद में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी. इसके बाद 25 जनवरी से SNMCH   में भी टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. इसे भी पढ़े:Social">https://lagatar.in/kangnas-mothers-photo-is-going-viral-on-social-media/19924/">Social

Media पर वायरल हो रही है kangna की मां की फोटो

200 लोगों का हो चुका टीकाकरण

उपायुक्त">https://www.jagran.com/jharkhand/dhanbad-new-deputy-commissioner-of-dhanbad-district-umashankar-singh-took-charge-on-wednesday-dhanbad-news-20515550.html">उपायुक्त

उमाशंकर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि प्रतिदिन 100 से अधिक लोगों को कोरोना टीका का डोज दिया जाए. अब तक जिले में 200 से अधिक कोरोना वारियर्स का टीकाकरण हो चुका है. इसे भी पढ़े:पोस्ट">https://lagatar.in/post-matric-children-will-get-scholarship-by-march-welfare-department-instructed-districts-to-complete-verification-by-10-february/19926/">पोस्ट

मैट्रिक बच्चों को मार्च तक छात्रवृत्ति मिल जाएगी, कल्याण विभाग ने जिलों को 10 फरवरी तक सत्यापन पूरा करने का दिया निर्देश

अफवाह से दूर रहने की सलाह

उपायुक्त ने लोगों को सलाह दी कि वे अफवाह से दूर रहें. नीडर होकर टीकाकरण अभियान में हिस्सा लें. हालांकि पांच से सात लोगों को वैक्सीन लेने के बाद साइड इफेक्ट नजर आया है, लेकिन वह स्वस्थ भी हो गये हैं. कोरोना वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं है. जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है. इसे भी पढ़े:बोकारो">https://lagatar.in/voter-awareness-chariot-started-in-bokaro-30-thousand-new-voters-added/19913/">बोकारो

में मतदाता जागरूकता रथ की शुरुआत, 30 हजार नये मतदाता जुड़े  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp