Ranchi : राज्य के 13 जिलों अनुसूचित जिलों में संचालित अस्पतालों को कोविड अस्पताल में तब्दील करने का सरकार ने निर्णय लिया है. इस संबंध अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चंपई सोरेन के निर्देश जारी किये हैं. झारखंड के 13 टीएसपी जिले हैं. इसमें कुल 16 अस्पतालों को कोविड अस्पतालों में कोविड वार्ड बनाया जाएगा. इन अस्पतालों का संचालन कल्याण विभाग की ओर से किया जाता है.
कोरोना के मरीजों को मिलेगी सुविधा
रांची, लोहरदगा, गुमला, जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला, पाकुड़, लातेहार, खूंटी, सिमडेगा, दुमका, जामताड़ा और साहिबगंज जिले में कल्याण विभाग की ओर से 16 अस्पताल संचालित किये जा रहे है. सभी अस्पतालों में 50-50 बेड हैं. विभाग के मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि इन क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का समय पर इलाज संभव हो सके, इसको ध्यान में रखते हुए इन अस्पतालों को कोविड अस्पताल के रूप में संचालित करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए सभी संबंधी उपायुक्तों को इस आशय का पत्र भेजा गया है. विभाग की ओर से भेजे गये निर्देश को यथाशीघ्र अमलीजामा पहनाने का भी निर्देश दिया गया है.