Ranchi: जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) का रविवार को बीएनआर में 61वां शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के दिग्गज नेता सह रांची के विधायक सीपी सिंह थे. सीपी सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जेसीआई वर्तमान कार्यों के अलावा सामाजिक हितों में और भी कार्य करे. समाज को ठीक करने का दायित्व किसी एक का नहीं है. इस लिए हम सभी को मिलकर काम करने की जरुरत है.
देखें वीडियो
जेसीआई का सबसे बड़ा आयोजन है एक्सपो मेला
इससे पूर्व सीपी सिंह ने कहा कि जेसीआई का सबसे बड़ा आयोजन है एक्सपो मेला. यह रांची के टाउन हॉल से शुरु किया गया था और अब यह इतना भव्य होता है कि इसे मोरहाबादी मैदान में लगाया जाता है. जेसीआई का 61 वर्ष पूरा करना कोई छोटी बात नहीं है. शुरुआत से ही इसने एक एहम छाप छोड़ा है. मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है. ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम सभी अपने-अपने ढंग से लोगों की सेवा करें. इसके साथ ही कार्यक्रम में झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण जैन भी मुख्य रुप से उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- IPS अनीश गुप्ता समेत दो को वीरता, एक को मिलेगा विशिष्ट सेवा पुरस्कार, 35 पुलिसकर्मी भी होंगे सम्मानित
गौरव अग्रवाल बने जेसीआई 2021 के नए अध्यक्ष
जेसीआई के नए अध्यक्ष गौरव अग्रवाल चुने गए हैं. इसके साथ ही महिला विंग की अध्यक्ष कंचन महेश्वरी और किड्स विंग की अध्यक्ष इशिका मुरारका बनी.
इसके साथ ही नई टीम के सदस्यों में सचिव निखिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सौरव साह, विनय मंत्री, अरविंद राजगड़िया, विक्रम चौधरी और अभिषेक मोदी, कोषाध्यक्ष निशांत मोदी, संयुक्त सचिव मंयक अग्रवाल, प्रवक्ता अविकल मसकरा और निर्देशक के रुप में अंकित महेश्वरी, अंकित मंत्री, अनुभव अग्रवाल, देवेश जैन, कौशल मुरारका, पियूष केडिया, सौरव साबू, शिवि तनेजा, आदि ने भी कार्यक्रम में शपथ ग्रहण किया.
नई टीम ने 2021 में समाजिक कार्य को बनाया लक्ष्य
जेसीआई के 2021 के चुने गए नए अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के कट, कॉपी, पेस्ट के समय में कुछ नया करने की जरुरत है. और हम इसके लिए समर्पित रहेंगें. हम अपने पूरे कार्यकाल में नया और अलग करने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही हमारा लक्ष्य समाज की भलाई करना ही है. इसी के तहत 2021 में रक्तदान महाशिविर लगाने की कोशिश रहेगी.
इसे भी पढ़ें- 26 जनवरी पर आतंकी हमले के इनपुट्स, दिल्ली में हाई अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियां तैयार
कोविड में जैसीआई के कार्यों पर चर्चा
जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष अमित खोवल ने संबोधित करते हुए कहा कि जब पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से संघर्ष कर रही थी, तब जेसीआई जरुरतमंदों की मदद के लिए सामने आकर काम किया. लॉकडाउन के समय जेसीआई रांची ने अपने गोद लिए गांव में राशन के साथ ही मास्क और सैनिटाइजर बांटा. सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स के बीच मास्क और सैनिटाइजर बांटा गया. साथ ही जिला प्रशासन के साथ मिलकर लॉकडाउन के समय जरुरतमंदों के लिए काम किया.
इसी दौरान जेसीआई रांची ने अपने इतिहास में पहली बार एक सप्ताह का बिग बॉस आयोजित किया. जिसमें 40 परिवारों ने हिस्सा लिया. इसके साथ ही फिट जेसीआई प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम कर इसके मेंबर्स को भी लगातार विभिन्न तरीके से जोड़ने का भी काम किया गया.