Bermo : बेरमो अनुमंडल के जागेश्वर बिहार पुलिस ने शनिवार की रात दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था. अपराधियों ने पुलिस के समक्ष दिये बयान में गोमिया में पेट्रोल पंप या गाड़ी लूटने की बात कबूली है. सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जागेश्वर विहार थाना प्रभारी विष्णु साहा ने बताया कि रामगढ़ जिला अंतर्गत कुजू थाना क्षेत्र के सारूबेड़ा निवासी बलराम मुंडा (31) एवं हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी थाना क्षेत्र के पगार निवासी अभिमन्यु कुमार सिंह (27) को शनिवार की रात जागेश्वर बिहार रेल फाटक के समीप गिरफ्तार किया गया था. इनके पास से हुंडई कार, एक देशी पिस्टल, पांच देसी कट्टा, 16 जिंदा करतूस, एक गुप्ती, दो सरिया, एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायिक रिमांड पर तेनुघाट उपकारा भेज दिया गया है.
अंधेरे का लाभ उठाकर चार अपराधी भागने में रहे सफल
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात जागेश्वर बिहार रेल फाटक के समीप रास्ता भटकने के कारण वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए. दो अपराधी सफेद रंग के अपाचे बाइक में जबकि चार अन्य अपराधकर्मी ब्यू प कलर के हुंडई कार में सवार थे. अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक सवार और कार में सवार कुल चार अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. जबकि हुंडई में सवार भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस की सक्रियता से दो अपराधी धरे गये.
पुलिस के मुताबिक कार में हजारीबाग जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अरविंद हेम्ब्रम उर्फ हेम्ब्रम मुंडा उर्फ प्रवीण, गोमिया थाना क्षेत्र के साड़म नहर पथ निवासी नवीन कुमार पासवान थे. इनके साथ मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात जिसे अरविंद हेम्ब्रम उर्फ प्रवीण द्वारा लाया गया था. जिसकी जानकारी गिरफ्तार अपराधियों को नहीं है.
पेट्रोल पंप पर डाका डालने एवं गाड़ी लूटपाट की योजना थी
थाना प्रभारी विष्णु साहा ने बताया कि अपराधियों द्वारा गोमिया स्थित पेट्रोल पंप पर डाका डालने एवं गाड़ी लूटपाट की योजना थी. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाने में 17/20 भादवि की धारा 399, 402, 414 व 25 (1-b)a, 26, 35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया. फरार चार अन्य आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है.