Patna : बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में अपराधियों ने पुलिस के सामने की ताबड़तोड़ फायरिंग. अपराधियों की गोली से 3 लोग हुए घायल. पुलिस खड़े तमाशा देखती रही.
हथियार बंद अपराधियों ने अस्पताल परिसर में की फायरिंग
पीएमसीएच परिसर में हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार को दोपहर से देर शाम तक हुड़दंग मचाया. बदमाशों ने 3 लोगों को गोली मार दी. अपराधियों ने उत्पात मचाने के बाद आराम से अस्पताल से फरार हो गये. और अस्पताल परिसर में तैनात पुलिस बल तमाशा देखते रहे.
परिजनों ने परवेज और फिरोज पर लगाया आरोप
मिली जानकारी के अनुसार गोली लगने वाले एक युवक का नाम शोएब बताया जा रहा हैं. जो एंबुलेंस चलाने का काम करता है. ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा कि एंबुलेंस चलवाने वाले विरोधी गुट के लोगों ने गोली चलायी है. दरअसल 1 माह पहले अपराधियों ने शोएब के चचेरे भाई अलाउद्दीन उर्फ बिकाऊ की भी हत्या कर दी थी. बिकाऊ भी पीएमसीएच में एंबुलेंस चलाता था. और बिकाऊ की हत्या गुलबी घाट पर गोली मारकर की गई थी. बिकाऊ की मौत के बाद शोएब एंबुलेंस चलाने लगा था. जिसको लेकर ही अपराधियों ने उसपर हमला किया. जबकि शोएब के परिजनों ने गोली मारने का आरोप परवेज और फिरोज नामक युवक में लगायी है. जिसके बाद पुलिस इन दोनों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए कर रही छापेमारी
घटना के बाद पूरे अस्पताल में पुलिस बल तैनात कर दिये गये. देर रात तक पटना एसएसपी भी मौके पर मौजूद रहे. एसएसपी ने कहा कि पीएमसीएच में दो बार गोलीबारी जैसे घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों घटना में 3 लोग घायल हुए है. जिसमें से एक मरीज की परिजन भी है. गोली चलाने वाले अपराधियों का नाम सामने आ गया है. पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. पीएमसीएच में अतिरिक्त पुलिस की तैनाती कर दी गई है.