DHANBAD: कोयलांचल में अपराधियों ने अब पुलिस वेश में लूटपाट शुरू कर दी है. ताजा मामला है बरवाअड्डा थाना अंतर्गत जीटी रोड एन एच 2 के सहरजोरी के समीप बुधवार12 जनवरी को घटी. जब दिन के उजाले में कैश मैनेजमेंट के कलेक्शन एजेंट विष्णु कुमार मंडल और दीपक कुमार चौधरी से अपराधियों ने 4,34,292 रुपये लूट लिये.
देर रात लिखित शिकायत दर्ज कराई

कंपनी के कर्मचारी सुनील कुमार ने थाना में देर रात लिखित शिकायत दर्ज कराई है. बताया गया कि विष्णु कुमार मंडल और दीपक चौधरी रेडियंट कैश मैनेजमेंट में कलेक्शन का काम करते हैं. दोनों कंपनी का बकाया कलेक्शन कर बाइक पर बरवाअड्डा से गोविंदपुर की ओर जा रहे थे. तभी कुछ अपराधियों ने विष्णु मंडल को स्कॉर्पियो में जबरन बिठा लिया और उसके बैग में रखे 4,34,292 रुपये जबरन छीन लिये. उन्हें गोविंदपुर होते टुंडी की ओर ले गए और फिर छोड़ दिया. दीपक को घटनास्थल पर ही छोड़ दिया, हालांकि उसकी बाइक की चाबी निकालकर फेंक दी.
ले गए लटानी और मारपीट कर छोड़ा
सभी अपराधी पुलिस की वर्दी में स्कार्पियो पर सवार थे. उनसे कहा कि तुमलोग साइबर अपराधी हो, थाना चलो. यही कहकर विष्णु कुमार मंडल को स्कार्पियो पर रुपयों से भरे बैग सहित बैठा लिया. अपराधी उसे पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के लटानी ले गये. विष्णु ने बताया कि उसे वहां जमकर पीटा गया और फिर छोड़ दिया.
पुलिस को लग रहा मामला संदेहास्पद
भुक्तभोगी ने भी पुलिस के पास मामला दर्ज करा दिया है. डीएसपी मुख्यालय वन अमर कुमार पांडेय ने बताया कि लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ में मामला संदेहास्पद लगता है. सुबह की घटना है और भुक्तभोगी देर रात जानकारी देने थाना पहुंचे हैं. दीपक का कहना है कि बाइक बनाने चला गया था. उसे पहले थाना को सूचना देना चाहिए. जांच चल रही है, मामले का जल्द खुलासा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : बोकारो : व्यापारी के दफ्तर में डकैती, 10 लाख की लूट
[wpse_comments_template]