Dhanbad: बरोरा थाना क्षेत्र के मुराईडीह में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. जिसके बाद इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मरने वाला व्योक्ति बीसीसीएल क्वार्टर का रहने वाले था और उसका नाम शुभम रवानी बताया जा रहा है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय शुभम रवानी मुराईडीह स्थित अपने नाना के बीसीसीएल क्वार्टर में अकेले रहता था. उसका अपना घर बरोरा थाना क्षेत्र के हरना बस्ती में है. बुधवार की सुबह छह बजे घर के बाहर उसे अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. बताया जा रहा है कि गोली युवक के पेट में लगी थी. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे कतरास के निजी नर्सिंग होम ले जाया गया था.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
गोली मारने की घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बरोरा थाना की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.फिलहाल, पुलिस कुछ स्थानीय लोगों और शुभम के दोस्तों से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल, हत्या को क्यों और किसने अंजाम दिया, इसकी जांच की जा रही है.