Ranchi : रांची के थानों में लाये जानेवाले अपराधी पहले आइसोलेशन वार्ड में रखे जायेंगे. इसको लेकर रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने गाइडलाइन जारी किया है. कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए रांची के थानों में आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है. इस आइसोलेशन वार्ड में वैसे अपराधियों को रखा जायेगा, जो तुरंत गिरफ्तार करके लाये जाते हैं. जेल जाने से पहले सभी तरह के आरोपितों को अब आइसोलेशन वार्ड में ही रखा जायेगा. सभी थानों में यह व्यवस्था शुरू कर दी गयी है.
तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण
राजधानी रांची समेत राज्य के अलग- अलग जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर दिन राजधानी में 400 से 500 की संख्या में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में रांची पुलिस को फ्रंट पर रहकर काम करना पड़ रहा है. कानून व्यवस्था संभालने से लेकर कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन करवाने के लिए भी लगातार पुलिस को जूझना पड़ रहा है. ऐसे में पुलिस कर्मियों के बीच संक्रमण का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है. इसे देखते हुए अब रांची के थानों में आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है. इस आइसोलेशन वार्ड में पकड़े गये आरोपितों को रखा जायेगा. अगर कोई अपराधी पकड़ा जाता है, तो जब तक उसका कोविड टेस्ट ना करवा लिया जाये तब तक वह कड़ी सुरक्षा के बीच आइसोलेशन वार्ड में ही रहेगा. जब उसकी कोविड रिपोर्ट सामान्य आयेगी, तभी उसे जेल भेजा जायेगा.
इसे भी पढ़ें – अवर सचिव रैंक से ऊपर के सभी सरकारी अधिकारी आएंगे ऑफिस, दिव्यांग और गर्भवती को वर्क फ्रॉम होम
[wpse_comments_template]