New Delhi : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून को गुजरात तट से टकरायेगा. मौसम विभाग के अनुसार 150 किमी/घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. तूफान के कारण गुजरात और मुंबई के तटीय इलाकों में आंधी-बारिश जारी है, जिसमें 9 लोगों के मारे जाने की खबर है. उधर, मंगलवार शाम से ही नवी मुंबई में बारिश शुरू हो गयी है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | High tidal waves hit Gujarat as cyclone ‘Biporjoy’ intensifies
(Visuals from Dwarka) pic.twitter.com/J6KfqJZmJd
— ANI (@ANI) June 14, 2023
#WATCH | Junagadh, Gujarat: Residents of coastal areas being shifted to shelters as cyclone ‘Biporjoy’ intensifies pic.twitter.com/iZvGSytVUV
— ANI (@ANI) June 14, 2023
#WATCH | High tide waves hit Mumbai as cyclone ‘Biporjoy’ intensifies
(Visuals from Gateway of India) pic.twitter.com/C1vhrHiWZS
— ANI (@ANI) June 14, 2023
गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक तबाही का अलर्ट जारी
बिपरजॉय के कारण गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक तबाही का अलर्ट जारी कर दिया गया है. समुद्र में उफन रही लहरों से भयंकर तूफान आने का संकेत मिल रहा है. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेजी से गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. द्वारका, कच्छ, पोरबंदर, नवसारी समेत कई जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. खबर है कि अब तक हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है. गुजरात सरकार ने कच्छ-सौराष्ट्र में समुद्र तट से 10 किलोमीटर की सीमा में 7 जिलों से 30 हजार लोगों को निकालकर शेल्टर होम में भेज दिया है
मंगलवार को तूफान कुछ कमजोर हुआ है
कई ट्रेनें रद्द हो गयी है. चक्रवात बिपरजॉय आज सुबह साढ़े पांच बजे उत्तर पूर्व अरब सागर के ऊपर अक्षांश 21.9N और 66.3E के पास, जखाऊ पोर्ट (गुजरात) के लगभग 280km WSW, देवभूमि द्वारका के 290km WSW पर केंद्रित है. अरब सागर में उठा तूफान बिपरजॉ 15 जून की दोपहर को कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकरायेगा. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को तूफान कुछ कमजोर हुआ है, हालांकि यह अब भी खतरनाक माना जा रहा है.
द्वारका से 290 किमी दूर है तूफान बिपरजॉय
मौसम विभाग के मंगलवार सुबह 9 बजे के अपडेट के अनुसार तूफान मंगलवार सुबह 5:30 बजे पोरबंदर से 300 किमी, द्वारका से 290 किमी, जखौ पोर्ट से 340 किमी, नालिया से 350 किमी दूर था. चक्रवात के 14 जून की सुबह तक उत्तर की ओर बढ़ने का अनुमान है, जिसके बाद ये मुड़कर नॉर्थ-नॉर्थ ईस्ट दिशा में आगे बढ़ जायेगा.
खबरों के अनुसार बिपरजॉय पिछले 25 साल में जून माह में गुजरात के तट से टकराने वाला पहला तूफान होगा. इससे पहले 9 जून 1998 को एक तूफान गुजरात के तट से टकराया था. उस समय पोरबंदर के पास 166 KMPH की गति से हवा चली थी.
उधर, अमित शाह ने दिल्ली में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्रियों के साथ बैठक की है, उन्होंने बिपरजॉय तूफान से निपटने को आपदा प्रबंधन के लिए 8000 करोड़ रुपए की 3 बड़ी योजनाओं की घोषणा की है.
Leave a Reply