Dhanbad : झारखंड के दक्षिण-पूर्वी भाग में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी धनबाद में कोई कमाल नहीं दिखा पा रहा. गर्मी बढ़ रही है और बढ़ती ही जा रही है. मौसम शुष्क होने के साथ उमस भी बढ़ रही है. आज 7 अप्रैल का तापमान अधिकतम 42 डिग्री पहुंच गया. कल यानी शुक्रवार 8 अप्रैल को 43 डिग्री पहुंचने का अनुमान है. नवरात्र और रमजान में किसी तरह की राहत नहीं मिलने वाली है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद का कहना है कि ऐसे मौसम में हर किसी को सतर्कता बरतने की जरूरत है. वरना डिहाइड्रेशन का भी सामना करना पड़ सकता है. मौसम की बात करें तो साइक्लोनिक सर्कुलेशन के दौरान कहीं बारिश नहीं होगी. केवल जमशेदपुर, सरायकेला एवं खरसांवा में आंशिक बादल दिखेगा. अन्य स्थानों पर मौसम साफ रहेगा और तेज धूप भी देखने को मिलेगी. 12 अप्रैल तक किसी भी बदलाव की उम्मीद नही है.
यह भी पढ़ें : धनबाद: फुटपाथ दुकानदारों की दुकान तो तोड़ दी गई, मिला कुछ नहीं
[wpse_comments_template]