Daltonganj : पंडित गौरी बाबा स्मृति मंच ने पंडित गुरुसहाय नगर, बेलसेनियां रेड़मा में पौधारोपण किया. पेड़ लगायें-जीवन बचायें अभियान के तहत मंच के संरक्षक मंडल के सदस्य व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित दीनानाथ तिवारी के नेतृत्व में आम के पौधे लगाये गये. इस दौरान दीनानाथ तिवारी के साथ पंडित गौरी बाबा वंशज के तीन पुश्त के सदस्य मौजूद रहे. मौके पर प्रोफेसर डाॅ. आनंद मुरारी तिवारी (पूर्व विभागाध्यक्ष भूगर्भ विज्ञान, रांची विश्वविद्यालय) पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर गोविंद तिवारी, निर्वतमान वार्ड पार्षद विवेकानंद त्रिपाठी, नवीन कुमार, राजकमल तिवारी, प्रेमकमल तिवारी, नीलकमल तिवारी, कुणाल शांतिप्रिय तिवारी, अर्पिता कुमारी, छोटू कुमार, आदित्य नमन, रुद्र कुमार ने भी पौधे लगाये.
पहाडों पर सघन वृक्षारोपण अभियान चलाने के लिए आंदोलन की आवश्यकता
सभी ने जिला प्रशासन, वन विभाग एवं रेलवे के स्थानीय अधिकारियों से मानवता की सेवा और प्रकृति के विकास के लिए आगे आने का आह्वान किया. वार्ड पार्षदों ने भी रेलवे प्रशासन से सघन वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने की अपील की. मौके पर उन्होंने कहा कि प्रमंडल में जिस तरह से गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है, उसमें पौधारोपण ही एकमात्र विकल्प है. प्रमंडल में रहने लायक अनुकूल वातावरण नहीं होने पर लोगों का दैनिक जीवन अस्त व्यस्त हो जायेगा. इससे रोजगार और आर्थिक विकास पर संकट मंडराने का भी खतरा है. नदी-नाला, तालाब, छोटी नदियां, जंगल के बचाव के साथ-साथ जिले के पहाडों पर चियांकी पहाड़ की तरह सघन वृक्षारोपण अभियान चलाने के लिए आंदोलन की आवश्यकता है. इस दौरान मंच के संस्थापक समाजिक कार्यकर्ता नवीन तिवारी ने इस तरह के अभियान का शुरुआत करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रमंडल के प्रत्येक व्यक्ति को जागरुक होने की आवश्यकता है, तब जाकर पलामू बचेगा. अगर हम अभी नहीं चेते तो आने वाला समय कितना भयावह होगा, उसकी परिकल्पना से ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. नवीन तिवारी ने सभी प्रमंडल वासियों से इस वर्ष एक पौधा लगाने की अपील की.
Leave a Reply