New delhi : देश के सभी हिस्सों से ठंड के बड़ जाने की खबरें आ रही है. लेकिन देश की राजधानी में ठंड के साथ ही कोरोना भी लौटने लगा है. कोरोना के बढ़ते मामले डराने वाले हैं. देश में केवल एकमात्र स्थान दिल्ली ही ऐसा है जहां कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है और कम होने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली और मिजोरम में लगातार कोरोना के केस बढ़ते चले जा रहे हैं.
दिल्ली में दो हफ्तों में दर्ज हुए 59,199 केस
बाकी राज्यों में जहां मामले घट रहे हैं, वहीं दिल्ली और मिजोरम में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली में पिछले दो हफ्तों के भीतर 59,199 नए मामले केस आये हैं. पिछले दो हफ्तों में 45% केस बढ़ गए हैं, तब 40,611 नए मामले दर्ज किए गए थे. मिजोरम की स्थिति उतनी खराब नहीं है. वहां पिछले चार हफ्तों का डेटा दिखाता है कि दो हफ्तों पर केसेज का अंतर केवल 370 है
पॉजिटिविटी रेट है डराने वाला
सोमवार को दिल्ली में 4,001 नए केस आये. वहीं रविवार को दिल्ली में 36,665 टेस्ट किए गए थे. म वहां पॉजिटिविटी रेट 10.91 प्रतिशत है. इसके पहले लगातार पांच दिन तक दिल्ली में 5,000 से ज्यादा केस आए. बता दें कि राजधानी में अबतक 6,604 लोगों की मौत हो चुकी है. और अब भी 33 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले हैं.