New Delhi : कोरोना काल में सबसे ज्यादा प्रभाद देश की शिक्षा व्यवस्था पर ही पड़ा है.वायरस का संक्रमण कम होता देख कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को खोलने का सिलसिला तो शुरू हो गया है लेकिन सभी तैयारियों के बाद भी खुले स्कूलों में कोरोना पांव पसारने लगा है. हरियाणा के स्कूलों में 175 छात्र कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, वहीं करीब 18 अध्यापक भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. उत्तराखंड के पौड़ी जिले में भी 80 टीचर बीते दिनों कोराना संक्रमित पाए गए थे. ऐसे में सरकार से स्कूल खोलने के फैसले पर फिर से विचार करने की मांग उठने लगी है.
इसे भी पढ़ें- छठ महापर्व में खरना का है अपना अलग महत्व
16 नवंबर से खोले गये थे कॉलेज और विश्वविद्यालय
हरियाणा सरकार ने 16 नवंबर से कॉलेज और विश्वविद्यालय को खोलने का फैसला किया था. ऐसे में अब हरियाणा के स्कूलों में 175 छात्र और करीब 18 अध्यापक भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. विपक्ष ने सरकार से स्कूल खोलने के फैसले पर फिर से विचार करने की मांग की है. वहीं हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने साफ कर दिया है कि अभी स्कूलों को बंद करने की दिशा में कोई फैसला नहीं किया जाएगा. सभी स्कूल प्रबंधकों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- माता सीता, कर्ण और द्रौपदी ने भी किया था छठ, रामायण-महाभारत में है जिक्र
सरकार ने जिला शिक्षा अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
शिक्षा मंत्री ने बताया कि जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं, वहां के जिला शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गयी है. सरकार पहले ही सभी अध्यापकों को निर्देश जारी कर चुकी है कि वह कोरोना जांच कराने के बाद ही स्कूल में आएं. अभी स्कूलों को बंद करने की नौबत नहीं आयी है. बच्चों के अभिभावकों को चाहिए कि वह उनमें मास्क और सेनिटाइजर के इस्तेमाल की आदत डालें. अभी स्थिति नियंत्रण में है.
इसे भी पढ़ें- छठ बाजार : मध्यम वर्ग पर कोरोना और त्योहारों की दोहरी मार