Ranchi: झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का शनिवार को दूसरा दिन संपन्न हो गया. रांची के आड्रे हाउस में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री हफीजुल अंसारी,रांची सांसद संजय सेठ,झामुमो नेत्री महुआ मांझी, कंबोडिया से आए आध्यात्मिक गुरु श्रीकुमारन स्वामी, पद्मश्री हंसमुख, पत्रकार संजय वर्मा, फिल्म निदेशक करण कश्यप, डॉ विमल किशोर और सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड के मास कॉम विभाग की टीम उपस्थित रही. कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री हफीजुल हसन ने किया.
इसे भी पढ़ें- बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख आरक्षण मामले पर गंभीर, कहा- लड़ाई जोरदार तरीके से लड़नी होगी
चौथे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में 24 देशों से 152 फिल्में सबमिट हुईं
चौथे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में 24 देशों की 152 फिल्में सबमिट हुईं. जिसका चयन 7 ज्यूरी कमेटी द्वारा की गयी. शुक्रवार को 35 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया था. जिनमें 22 फिल्में झारखंड की थीं. शनिवार को 40 फिल्मों का प्रदर्शन एलईडी स्क्रीन पर हुआ.
इसे भी पढ़ें-चीन को झटका, श्रीलंका अब भारत से कर रहा है जैविक खाद का आयात

कार्यक्रम के बाद मंत्री हफीजुल हसन ने कहा, आज का प्रोग्राम बहुत अच्छा रहा और वो चाहते हैं कि प्रोग्राम इसी तरह से आगे और बेहतर होता जाये. उन्होंने ये भी कहा कि झारखंड में जमीन के नीचे बहुत सारे हीरे हैं, अब हमें जमीन के ऊपर से हीरा तराशने का काम करना है.