Simdega:किसानों के लिए मॉडल के रूप में विकसित होते कृषि विज्ञान केंद्र का उपायुक्त सुशांत गौरव ने निरीक्षण किया है. उपायुक्त ने कृषि विज्ञान केंद्र को कृषि संबंधित खेती, फलदार वृक्षारोपण, मत्स्य पालन, बत्तख पालन, पशुपालन सहित आधारभूत संरचनाओं के निर्माण एवं जिर्णोद्धार की दिशा में प्राक्कलित राशि के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर काम बंद देख उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित अभियंता से जानकारी प्राप्त की. कार्य शिथिलता को देख उपायुक्त ने अभियंता को फटकार लगाते हुए कहा कि 48 घंटे के अंदर काम में तेजी होनी चाहिए. अगर काम में तेजी नहीं आएगा, तो संवेदक को टरमिनेट करते हुए काली सूची में डाल दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- तेजस्वी ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए अपने आवास को ही बना दिया कोविड केयर सेंटर
डीसी ने कहा कि जिले के किसान के लिए मॉडल के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है. उन्नत कृषि एवं परम्परागत तकनीक से किसान लाभान्वित होंगे. केंद्र में अवस्थित 4 तालाब की सफाई बरसात से पहले पूर्ण कराने का निर्देश दिया. बरसात के दिनों में तालाब में अधिक जल का संचयन होगा, जिससे मछ्ली पालन, बतख पालन, पशु पालन सालों भर निर्बाध रूप से हो सकेगा.
उपायुक्त ने वहां उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी बानो यादव बैठा से प्रखंड स्तर पर कोरोना से बचाव एवं रोकथाम की दिशा में किये जा रहे कार्यो एवं तैयारियों की जानकारी प्राप्त की. मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, परियोजना निदेशक आत्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी बानो, एडीएफ, सहायक अभियंता मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- झारखंड दिव्यांग मंच ने हाईकोर्ट में दायर की जनहित याचिका, “वैक्सीनेशन में हो रही परेशानी हो दूर”
Leave a Reply