Ranchi : गांवों में कोरोना की स्थिति, संक्रमण, जागरुकता कार्यक्रम और टीकाकरण का जायजा लेने शुक्रवार को डीसी छवि रंजन बुंडू और सोनाहातू प्रखंड के पंचायत पहुंचे. डीसी ने पंचायत स्तर पर गठित टास्क फोर्स के कार्यों और कोरोना जांच केंद्रों का निरीक्षण किया.
डीसी ने जांच और टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक
पंचायत स्तर पर गठित टास्क फोर्स टीम लगातार गांव में घर-घर सर्वे कर रही है. शुक्रवार को बुंडू के गोसाईडीह में डीसी ने सर्वे के कार्य का निरीक्षण किया. लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि तबीयत खराब होने पर तुरंत जांच कराएं. साथ ही नजदीक के टीकाकरण केंद्र में अपना टीकाकरण कराएं. अवसर पर उन्होंने लोगो को टीकाकरण के बारे में भी जागरूक किया. इसके साथ ही उन्होंने टास्क फोर्स की टीम में शामिल सेविका, सहायिका और स्वयं सहायता समूह की दीदियों के कार्यों की सराहना की.
जांच संख्या बढ़ाने का दिया निर्देश
निरीक्षण के दौरान उन्होंने जांच केंद्रों पर उपस्थित लोगों को अपने आसपास के लोगों को भी जांच कराने के लिए प्रेरित करने की अपील की. गांवों के मुखिया को उन्होंने लोगों को जांच के प्रति जागरूक करने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जांच संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया.
कोरोना राहत किट और सीएचसी में बेड बढ़ाने को लेकर दिया निर्देश
डीसी ने बीडीओ को होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को समय पर मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसमें कोरोना की दवाइयां और उसके सेवन से संबंधित जानकारी दी गई है. इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में कोविड मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड बढ़ाने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, बुंडू समीरा एस, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.