Ramgarh : सोमवार को उप विकास आयुक्त रामगढ़ रोबिन टोप्पो की अध्यक्षता में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक की गई. बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सर्वप्रथम प्रखंड वार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित आवासों की जानकारी ली. साथ ही जिन पंचायतों में लंबित आवासों की संख्या ज्यादा है, उन पर विशेष ध्यान देते हुए योजनाबद्ध तरीके से आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ उन्होंने सभी प्रखंड समन्वयकों को पंचायत वार आवासों की समीक्षा कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने अंबेडकर आवास योजना के तहत लंबित आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने एवं जो लाभुक प्रथम किस्त के कार्यों को पूर्ण कर लिए हैं, उनको दूसरे क़िस्त का भुगतान जल्द से जल्द करने की बात कही.
मनरेगा की समीक्षा के क्रम में टोप्पो ने सभी बीडीओ को सभी पूर्ण योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने ज्यादा से ज्यादा योजना चयनित कर मानव दिवस सृजित करने एवं सभी योजनाओं में एससी/एसटी एवं महिलाओं की संवेदनशीलता के साथ भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत स्थल चिन्हित कर लोगों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिये. बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत स्थल चिन्हित करने, आधार सीडिंग एवं लंबित योजना को जल्द से जल्द पूर्ण करने के भी निर्देश दिये.
अंबा प्रसाद के सौजन्य से ग्रामीणों को सौंपी गई मां दुर्गा व शिव परिवार की मूर्ति
रामगढ़। पतरातू प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कंडेर में निर्माणाधीन मंदिर के लिए विधायक अंबा प्रसाद के सौजन्य से मां दुर्गा, शिवलिंग व शिव परिवार जिसमें नंदी, श्री गणेश एवं श्री कार्तिक भगवान की मूर्ति ग्रामीणों को सौंपी गई. पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने यह मूर्ति ग्रामीणों को सौंपी. विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने ग्रामीणों यह मूर्ति सौंपी और कहा कि निश्चित तौर पर हर संभव आगे भी सहयोग करूंगा. वहीं अगुवाई कर रहे मंटू बेदिया ने कहा कि पूजा-अर्चना कर पूरे विधि-विधान के साथ मां दुर्गा व शिव परिवार की मूर्ति स्थापित की जाएगी. मौके पर मुख्य रूप से मंटू कुमार बेदिया, महेंद्र बेदिया, कालीचरण बेदिया, राजेंद्र बेदिया, राजू बेदिया,अमर बेदिया, बलकु बेदिया, ओमप्रकाश बेदिया, सुरेंद्र बेदिया, नरेश बेदिया, संदीप बेदिया, कजरू बेदिया, रामलाल मुंडा, रूकमनी कुमारी, सबिता कुमारी, रूपम कुमारी, अंजू देवी, क्रांति देवी, टुनका नायक समेत समस्त ग्रामीणों ने विधायक अंबा प्रसाद एवं पूर्व मंत्री योगेंद्र साव का आभार व्यक्त किया.
पतरातू क्षेत्र की समाजसेवी निशि पांडेय ने आजसू पार्टी की सदस्यता से दिया इस्तीफा
पूर्व की भांति क्षेत्र के गरीब-जरूरतमंद, किसान व महिला-पुरुषों की करती रहूंगी मदद : निशि पांडेय
बड़कागांव विधानसभा के पतरातू क्षेत्र की समाजसेविका निशि पांडेय ने आजसू पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफा के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है. निशि पांडेय पिछले विधानसभा चुनाव से पहले आजसू के विधानसभा उम्मीदवार रोशन लाल चौधरी को समर्थन देकर आजसू पार्टी में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुई थीं. उन्होंने जोरदार और प्रभावी तरीके से चुनाव में प्रचार भी किया था. जिसके कारण वोट प्रतिशत में इजाफा हुआ था. हालांकि रोशन लाल चौधरी चुनाव हार गए थे. निशि पांडेय ने अपना इस्तीफा देते हुए कहा है कि वह खुद को पार्टी से अलग कर रही हैं. उन्होंने पूर्व में लोगों के समर्थन और आजसू की तरफ से मिले प्रस्ताव के बाद पार्टी का दामन थामा था. चुनाव के बाद उन्हें और उनके सहयोगियों को पार्टी के स्तर से कोई खास दायित्व नहीं दिया गया, जिससे कि वह आमलोगों के बीच जाकर आजसू पार्टी के विचारों को रखतीं अब वह खुद ही अपने और सहयोगियों के सहयोग से पूर्व की तरह क्षेत्र में लोगों की सहायता करती रहेंगी. वह सक्रिय राजनीति करती रहेंगी और हमेशा गरीबों तथा पिछड़ों आदि की मदद के लिए खड़ा रहेगी. निशि पांडेय ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य लोगों की मदद करना और उस घर में दीया जलाना है, जहां सदियों से अंधेरा है . साथ ही किसानों को ऑर्गेनिक खेती करने को ले परामर्श, सहयोग और महिलाओं को स्वावलंबी बनाने को लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने एवं घरेलू सहयोग जानकारी सहित हरसंभव मदद करने पर काम किया जायेगा.
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत लोगों ने किया श्रमदान
नगर परिषद रामगढ़ द्वारा वार्ड संख्या 02 में स्थित टूटी झरना प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के दौरान नगद परिषद रामगढ़ एवं मंदिर समिति के द्वारा मंदिर के प्रांगण एवं नदी के घाट की साफ-सफाई की गई. साथ ही आम लोगों से मंदिर परिसर, नदी के साथ नदी के घाटों को साफ रखने, कचरा यत्र तत्र ना फेंकने, प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं अपने पौराणिक स्थलों तथा जलाशयों को संरक्षित करने में नगर परिषद रामगढ़ का सहयोग करने की भी अपील की गई. कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद रामगढ़ की टीम, मंदिर समिति के सदस्य एवं स्थानीय निवासी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : VC सर…क्या करूं, और पैसा कहां से लाऊं, किडनी बेच कर दे दूंगा पैसे, मेरी PHD फाइल ना रोकें