khunti : 14 अक्टूबर से लापता तीन युवकों के शव बरामद हुये है. तीनों युवकों का शव अड़की थाना क्षेत्र के पोड़का जंगल के बीच से बरामद किया गया है. हत्या कर सभी का शव एक ही गड्ढ़े में दफनाया गया है. पोड़का जंगल से क्षत-विक्षत शव मिलने से अड़की में खौफ का माहौल है क्योंकि तीनों शवों के सिर गायब हैं. बरामद शवों की पहचान महेंद्र होरो, दुर्गा मुंडा और मुंडूका मुंडा के रूप में हुई हैं. पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है. जिनकी निशानदेही पर शव बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें – रजनीश पांडे बने भाजपा महानगर टीम के सोशल मीडिया प्रभारी, शिक्षा के क्षेत्र में किया है बेहतर काम
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार बीते 14 अक्टूबर की शाम लगभग 7 बजे महेंद्र होरो अपने ससुराल कुरिया जाने की बात कहकर दुर्गा मुंडा एवं मुंड़का मुंडा के साथ बाइक से निकला था. दूसरे दिन जब वापस घर नहीं लौटा तो परिजन ने तलाश शुरू की, कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजन ने अड़की थाना पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. परिजन ने आशंका जताई थी की उग्रवादियों या अपराधियों ने इनकी हत्या कर शव क्षेत्र के घने जंगलों में फेंक दिया होगा. लापता महेंद्र होरो घर में रहकर खेती बाड़ी का काम करता था. बता दें कि पिछले 6 जुलाई को महेंद्र होरो की पत्नी एवं बच्चे की हत्या बड़े भाई ने पास के ही जंगल में कर दी थी. जबकि, दोनों भाइयों में बड़ा भाई दुर्गा मुंडा रांची में रहकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था और मुंड़का मुंडा खूंटी के एसएस प्लस टू विद्यालय में इंटर का छात्र है.
इसे भी पढ़ें –जानें आखिर राजधानी से सटे 170 गांव में किसकी लापरवाही से नहीं हुआ विकास