Ranchi: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के आर्यपुरी स्थित शिव मंदिर में एक युवती का शव बरामद हुआ है. शुक्रवार की सुबह मन्दिर के पुजारी ने फांसी के फंदे से लटके युवती के शव को सबसे पहले देखा. इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी गयी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी गयी.
पिलर से लटका मिला शव
मंदिर परिसर के पिलर से दुपट्टे के सहारे युवती का शव लटका हुआ मिला है. बताया जा रहा है मंदिर परिसर में एक ब्लू कलर की स्कूटी JH01BV 6286 खड़ी है. संभावना जतायी जा रही है कि युवती स्कूटी से ही आयी होगी और फांसी लगा ली. खबर लिखे जाने तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है इंतजार
जानकारी के अनुसार मंदिर परिसर के मंदिर के बगल एक पानी की टंकी है, पानी टंकी के बगल एक पिलर है. युवती का शव पिलर में दुप्पटे के सहारे लटका हुआ मिला है, शायद लड़की टंकी पर चढ़कर पिलर में फंदा लगाकर झूल गयी है. पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही गुथी सुलझ सकती है.
स्कूटी के डिक्की से मोबाइल और नगद बरामद
स्कूटी के डिक्की से मोबाइल और कुछ नगद मिला है. पुलिस स्कूटी जप्त कर थाना ले गयी है. बताया जा रहा कि सीसीटीवी में युवती शाम में दिखी है. आशांका जतायी जा रही है कि युवती ने दोबारा आकर रात में फांसी लगा ली हो.