Palamu : पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के लालगड़ा गांव की बेलाई टोला गांव निवासी उदेश सिंह का पुत्र श्रवण कुमार का शव बेलाई जंगल से बरामद किया गया है. श्रवण पांच मार्च से लापता था. परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जतायी है. घटना की सूचना मिलते ही तरहसी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डालटनगंज भेज दिया है. मृतक माता-पिता का इकलौता पुत्र था.
इसे भी पढ़ें : खुलासा : रुपये लेकर जमीन की सही रिपोर्ट नहीं देने पर हुई थी राजस्व कर्मचारी की हत्या, चार गिरफ्तार
पांच मार्च से लापता था युवक
जानकारी के अनुसार श्रवण बीते 5 मार्च से घर से अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसे पता नहीं चलने के बाद सात मार्च को परिजनों ने थक हारकर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. परिजन थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा कर घर पहुंचे ही थे कि उन्हें पता चला कि उनके पुत्र का शव जंगल में फेंका हुआ है.
परिजनों ने जंगल जाकर शव की पहचान की
घटना की सूचना मिलने पर परिजन जगल में पहुंचकर शव की पहचान की. मृतक के घर से आधा किलोमीटर दूर जंगल में शव पड़ा था. बताया जाता है कि चरवाहों ने शव को देखा. चरवाहों ने उसे जिंदा समझकर उसे उठाने का प्रयास किया. उसे गाली में निशान और नाक में फेन देखकर चरवाहा भागते-भागते गांव पहुंच घटना की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी. इधर चर्चा है कि मृतक का प्रेम प्रसंग किसी लड़की के साथ चल रहा था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया होगा. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं की है. थाना प्रभारी बाजून हेंब्रम ने बताया कि पुलिस फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : LIC के IPO से पहले सरकार ने उठाया बड़ा कदम, Authorized capital 25 हजार करोड़ करने का प्रस्ताव